मुंबई। गायक अदनान सामी (Adnan Sami) नौ साल के अंतराल के बाद बॉलीवुड में वापसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और तृप्ति डिमरी की आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में एक गाने को अपनी आवाज दी थी। अब उन्हें लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म से अदनान सामी की आवाज को हटा दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजकुमार ने निजी चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें पार्श्व गायक के रूप में बदलने के लिए दबाव डाला था, क्योंकि उनका खुद का लिप-सिंकिंग अदनान के मुखर भावों के साथ मेल नहीं खाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अदनान सामी को टी-सीरीज म्यूजिक लेबल और निर्देशक जोड़ी सचिन-जिगर ने नौ साल के अंतराल के बाद एक रोमांटिक गाने के लिए अपनी आवाज देने के लिए संपर्क किया था। गाने की धुन और भूषण कुमार के साथ अपने बेहद करीबी रिश्ते को देखते हुए अदनान सामी ने भी तुरंत सहमति जताई और एक शानदार प्रदर्शन दिया।
इससे पहले अदनान सामी ने ‘कसूर’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के अपने अनुभव को साझा किया था। उन्होंने कहा था कि यह कोई सोची-समझी चाल नहीं थी, बल्कि कुछ ऐसा था, जो हुआ। मुझे मुख्य रूप से खुद को ठीक करने, तरोताजा करने और कुछ नया सुनने के लिए थोड़ा समय चाहिए था। वास्तव में एहसास नहीं होता कि यह इतना लंबा अंतराल रहा है, क्योंकि समय बहुत तेजी से भागता है। ऐसा लगता है जैसे कल ही ‘बजरंगी भाईजान’ आई थी और मैंने ‘भर दो झोली’ गाया था। जब आप पीछे देखते हैं, तो आपको लगता है कि बहुत समय बीत गया है। मैं नए गाने को लेकर उत्साहित हूं।’
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 1990 के दशक की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को शुद्ध मसाला एंटरटेनर के रूप में बताया जा है। फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा और निर्देशित किया है और संगीत सचिन और जिगर ने दिया है। यह पारिवारिक ड्रामा 11 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved