img-fluid

राजकुमार राव मतदाताओं को दिखाएंगे सही राह, चुनाव आयोग ने दी बड़ी जिम्मेदारी

October 26, 2023

नई दिल्ली। भारत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं, वो भी एक दो नहीं बल्कि पांच राज्यों में। इससे ठीक पहले चुनाव आयोग (election Commission) कई घोषणाएं कर रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) को चुनाव आयोग ने एक बड़ा जिम्मा सौंपा है। एक्टर को नेशनल आइकॉन (national icon) बनाया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा आयोग द्वारा आज यानी गुरुवार को की गई है। तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे।


नेशनल आइकॉन का काम चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करना होता है। इनका प्रयास होता है कि लोगों को जागरूक कर के वोटिंग परसेंट बढ़ाया जाए। याद दिला दें, राजकुमार राव से पहले चुनाव आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। दरअसल, 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहता है। इस बार चुनाव आयोग का फोकस युवाओं पर सबसे ज्यादा है।

चुनाव आयोग जब किसी फिल्मी या क्रिकेट से जुड़ी हस्ती को नेशनल आइकॉन बनाता है तो वो उस सेलिब्रिटी से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराता है। इसके तहत सेलिब्रिटी तीन सालों के लिए पाबंद होता है और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहे कैंपेन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करना होता है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें। अब ठीक इसी तरह से राज कुमार राव भी लोगों को जागरूक करते नजर आएं।

Share:

BCCI ने शुरू की IPL 2024 की तैयारी, ऑक्शन को लेकर बनाया ये खास प्लान

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) के ऑक्शन को लेकर खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारत में वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच ऑक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved