img-fluid

श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव, फिल्म का लेटेस्ट अपडेट आया सामने

March 30, 2024

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्री’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है। जिसमें राजकुमार राव इस बिजनेसमैन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। वहीं हाल ही में इस बायोपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक का टाइटल और रिलीज डेट दोनों ही बदले जा चुके हैं। हाल ही में राजकुमार राव ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अपनी इस बायोपिक के नए नाम और रिलीज डेट का एलान किया है।


फिल्म के नाम और रिलीज डेट में हुआ बदलाव
राजकुमार राव ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें फिल्म का नाम और रिलीज डेट दिखाई दे रहा है। लिखा है कि ‘फिल्म श्री 10 मई 2024, यानी अक्षय तृतिया के मौके पर रिलीज होगी।’ वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा है- ‘आ रहा हूं सबकी आंखे खोलने।’ बता दें कि राजकुमार राव इस फिल्म को लेकर काफी सीरियस हैं। वो इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में श्रीकांत बोल्ला के जीवन संघर्ष और तरक्की को में बखूबी दिखाया जाएगा। ऐसे में ‘श्री’ के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा कि श्रीकांत बोल्ला के किरदार में अभिनेता इस फैंस का दिल जीत पाते हैं या नहीं।

ये एक्ट्रेस आएंगी नजर
बता दें कि श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक ‘श्री’ में राजकुमार राव के साथ अदाकारा ज्योतिका मुख्य भूमिका में दिखेंगी। ज्योतिका हाल ही में अजय देवगन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर ‘शैतान’ में नजर आई थीं। इसके अलावा आलया एफ और शरद केलकर जैसे कलाकार भी ‘श्री’ में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे।

Share:

रंगपंचमी की गेर के बीच भी इंदौर ने दिखाई सहृदयता, एम्बुलेंस को दिया रास्ता

Sat Mar 30 , 2024
इंदौर। इंदौर में रंगपंचमी की धूम रही। लाखों की संख्या में लोग शहर के हृदयस्थल राजवाड़ा पर रंगों से सराबोर हो रहे थे। फाग यात्रा व गेर निकल रही थी, रंगों के गुबार उड़ रहे थे तो वहीं पानी की बौछारें चल रही थी। इस मस्ती भरे माहौल के बावजूद शहरवासियों ने अपनी सहृयता नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved