बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की इन दिनों कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। पठान और जवान के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर खासे चर्चा में हैं। इस फिल्म में किंग खान के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आने वाली हैं। हाल ही में शाहरुख (Shahrukh Khan) ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। अब जानकारी मिली है कि अगले शेड्यूल के लिए वे तापसी के साथ जल्द ही लंदन के लिए रवाना होने वाले हैं।
.@iamsrk, Aakhir humne ek saath movie banane ka decision le hi liya 😄 Extremely thrilled to announce #Dunki, coming to you next Christmas! Release in cinemas on 22.12.23https://t.co/zb8463stsi @taapsee @gaurikhan @RedChilliesEnt @RHFilmsOfficial
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) April 19, 2022
राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ को लेकर उनके फैंस इसलिए भी उत्साहित हैं कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख और तापसी कुछ दिन लंदन के बाद यूरोप की कई लोकेशंस पर भी फिल्म की शूटिंग करेंगे और अगस्त के फर्स्ट वीक तक भारत वापस आ जाएंगे। उसके बाद शाहरुख इसी फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब जाएंगे। जिस दौरान वे वहां बाइक चलाते और पंजाबी गाने गाते दिखेंगे। फिल्म डंकी 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर थे। आखिरी बार फिल्म जीरो का हिस्सा बने थे, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आईं थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved