• img-fluid

    मप्र के हर जिले में लगेगी राजीव गांधी की प्रतिमा, उज्जैन से राहुल गांधी करेंगे शुरुआत

  • November 28, 2022

    उज्जैन: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s India Jodo tour) मंगलवार को सुबह 10 बजे उज्जैन के ग्राम निनोरा (Village Ninora of Ujjain) से प्रवेश करेगी, जिसके बाद तपोभूमि में जैन संत (Jain saint in Tapobhoomi) से आशीर्वाद लेते हुए राहुल बाबा महाकाल के धाम (Abode of Baba Mahakal) पहुचेंगे और वहां से जनसभा के लिए जाएंगे. जनसभा में राहुल के मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस शहर अध्यक्ष (congress city president) व तमाम नेता राहुल को खास मोमेंटो गिफ्ट करने वाले हैं और वह है पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की संगमरर के पत्थर से बनी गोल्ड पोलिश की बनी हुई ढाई फुट की दो अलग-अलग प्रतिमा.

    खास बात यह भी है कि यह प्रतिमा वर्ष 2024 तक प्रदेश ही नहीं देश के तमाम कांग्रेस कार्यालयों में स्थापित की जाएगी, जिसकी शुरुआत अवन्तिका नगरी से की जा रही है. बता दें कि जो दो प्रतिमाएं तैयार की गई है एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व एक राहुल के लिए है. दोनों ही प्रतिमा को शहर के एक ज्वेलर्स की दुकान में सुरक्षित रखा हुआ है.


    दरअसल जो प्रतिमा कांग्रेस द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री की बनवाई गई है, उसकी लागत 85 हजार रुपए है, जिसे 15 दिन में तैयार किया गया है. अब ऐसी कई प्रतिमाएं प्रदेश के कार्यालय में स्थापित करने के लिए तैयार की जाएगी. दो प्रतिमाएं है एक 14 किलो व एक 9 किलो वजनी प्रतिमाएं जो कि जयपुर में तैयार करवाई जा रही है, प्रतिमा देश के 30 कार्यलायो में स्थापित करने का लक्ष्य 21 मई राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर करना है. वहीं अगले चरण में मध्य प्रदेश के हर जिले व शहर के कांग्रेस कार्यलायों में 20 अगस्त 2024 तक यह प्रतिमा लगाने के लिए समय निर्धारित की गई है.

    प्रतिमा बनवाने वाले ज्वेलर्स कैलाश सोनी का कहना है कि करीब 160 कांग्रेस नेताओं में यह प्रतिमाएं भेंट कर चुका हूं. अब एक नए अभियान की शुरुआत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ शुरू कर रहा हूं. इसमें दो प्रतिमाएं है जो एक राहुल गांधी को दी जाएगी व एक राहुल गांधी के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दी जाएगी. कैलाश सोनी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि 26 जनवरी को कश्मीर को ये यात्रा ऐसा संदेश लेकर पहुंचे की अब रुकना नहीं सतत आगे बढ़ते रहना है.

    Share:

    मध्यप्रदेश की 100 सीटों पर जयस ने खुलकर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

    Mon Nov 28 , 2022
    भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) में भले की अभी एक साल का समय बचा हो लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. बीजेपी-कांग्रेस के अलावा छोटे दलों ने भी कमर कस ली है. कौन किसे मात देगा ये तो चुनाव के परिणाम (election results) आने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved