• img-fluid

    राजीव गांधी का रिकॉर्ड तोड़ना है… कांग्रेस की हार पर ऐसा क्यों बोले रामगोपाल यादव

  • December 04, 2023

    नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन राज्यों में बहुमत हासिल कर ली है. 5 राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस के खाते में सिर्फ तेलंगाना आया. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बननी तय है. मिजोरम में ZPM सत्ता में आ रही है. नतीजे सामने आने के बाद बयानबाजी भी तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, बीजेपी रिकॉर्ड बनाना चाहती है. कांग्रेस राजीव गांधी के जमाने में 412 सीटी जीती थी. उस रिकॉर्ड को इन्हें तोड़ना है.

    सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, जो जीता हुआ होता वह कुछ भी कह सकते हैं और जो हार जाते हैं उन पर सवाल उठाए जाते हैं. इनकी (बीजेपी) पॉलिसी है कि यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं, राजीव गांधी के जमाने में कांग्रेस 412 सीटी जीती थी, उस रिकॉर्ड को इन्हें (BJP) तोड़ना है.


    राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज ने कहा कि हर चुनाव कई कारणों पर निर्भर करता है. अगर कोई सरकार अच्छे काम करने के बावजूद दोबारा सत्ता में नहीं आती है, तो अन्य कारण भी होने चाहिए. क्या हम इस बात से इनकार कर सकते हैं कि चुनावों में ध्रुवीकरण भी हो सकता है?…प्रधानमंत्री जी, आप चुनाव जीतते हैं लेकिन कई बार देश का माहौल हार जाता है. दोनों के बीच की दूरी भरें.

    वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, जीतने के बाद मोदी जी का ज्ञान आता है. हिमाचल और कर्नाटक के समय क्या हुआ था. ये प्रधानमंत्री VS बघेल, प्रधानमंत्री VS गहलोत. बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई नहीं है. ये जीत बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है.

    Share:

    फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर पहुंची बाबा महाकाल के दर, नंदी हाल में भजन गाए | Film actress Jhanvi Kapoor reached Baba Mahakal's door and sang bhajans in Nandi Hall.

    Mon Dec 4 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved