• img-fluid

    राजीव गांधी का हत्यारा रिहा

  • May 18, 2022

    उम्रकैद की सजा पाई हत्यारे की 32 साल बाद रिहाई के आदेश
    नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या (Murder) मामले में दोषी और उम्र कैद (Life imprisonment) की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन (Perarivalan) की रिहाई का सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया है। पेरारिवलन ने कहा था कि तमिलनाडु सरकार ने उसे रिहा करने का फैसला लिया, लेकिन राज्यपाल ने फाइल को काफी समय तक अपने पास रखने के बाद राष्ट्रपति को भेज दिया। यह संविधान विरुद्ध है। सुप्रीम अदालत ने इससे सहमत होते हुए कहा कि राज्यपाल ने याचिका के निराकरण में देरी की। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की दो घंटे तक सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसे आज जारी किया गया। पेरारिवलन पिछले 32 सालों से जेल ( Jail) में कैद है।


    19 वर्ष की उम्र में किया था अपराध…. आज 51 साल की उम्र हो गई
    21 मई 1991 को हुए बम धमाके में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय पेरारिवलन की उम्र 19 वर्ष थी जो अब 51 वर्ष की हो गई। इस मामले में मुख्य आरोपी नलिनी सहित 7 लोगों को मृत्युदंड की सजा दी गई थी, जिसे बाद में उम्रकैद में बदल दिया गया था। इससे पहले मुख्य आरोपी नलिनी की रिहाई हो चुकी है। उसकी रिहाई के लिए खुद राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)  की पुत्री प्रियंका गांधी ने सिफारिश की थी। अब सहअभियुक्त के रूप में गिरफ्तार पेरारिवलन की रिहाई के आदेश दिए गए।

    Share:

    13 मई तक जिन देशों को गेहूं भेजा उन्हें नहीं रोका जाएगा

    Wed May 18 , 2022
    नई दिल्ली। भारत ने गेहूं के निर्यात (export of wheat) को प्रतिबंधित करने वाले अपने आदेश में ढील देते हुए निर्णय लिया है कि 13 मई या उससे पहले जिस देश के लिए गेहूं की खेप को रवाना कर दिया है उसे वापस नहीं बुलाया जाएगा और उनका निर्यात जारी रहेगा। गौरतलब है कि कांडला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved