• img-fluid

    कप्यूटर क्रांति के जनक थे राजीव गांधी :तोमर

  • May 22, 2023

    • राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई ने वृद्धा आश्रम पर फल वितरित किए

    सीहोर। पीडि़त मानवता की सेवा ही राजनीति का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए यदि कोई जरूरतमंद है तो सभी को आगे आकर सेवा कार्य के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक एनएसयूआई के छात्र नेता देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर वृद्धा आश्रम में फल वितरित किए।



    इस अवसर पर छात्र नेता हरीओम सिसोदिया कहा कि स्व. राजीव गांधी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है आज जो विकास दिख रहा है उन कार्यो की नींव राजीव ने ही रखी थी, उन्होंने युवाओ से अपील की है की सभी युवाओं को सामाजिक कार्य करने चाहिए।े इस कार्य को करके मन मे अच्छा लगता है हमारा संगठन ऐसे मानव सेवा के कार्यक्रम आगे भी चलाता रहेगा। इस अवसर इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह दांगी, भगत तोमर, तुलसी राठौर, यश यादव, सिद्धांत राय, आयुष्मान, अभय त्यागी, तरुण मालवीय, ऋतिक राठौर, जितेन मालवीय, नितिन सिसोडियत, नितिन मालवीय, आलोक, विवेक, मानस पटेल, अरुण, अंकित, शुभम, आयुष, अमन, अभिषेक सोलंकी, आकाश राठौर, अनीथ तिर्की, यश मितोला, भावेश सेन, नमन, अक्षत, अरविंद परमार, तरुण चौरसिया, हिमांशु त्यागी, राहुल मंडलोई, भुरा ठाकुर, पवन, कुलदीप पटेल, कपिल वर्मा, चेतन ठाकुर, योगेश मालवीय, आनंद वर्मा, जुगल, संदीप , फर्दीन, शुभम भाई, शिवम, सुमित डाबी, अंकित कौशल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Share:

    नगर के विकास में सभी का सहयोग जरूरी

    Mon May 22 , 2023
    नपा अध्यक्ष ने लोहा मील रोड का किया भूमिपूजन गंजबासौदा। लंबे समय से चली आ रही मांग को आखिरकार नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव द्वारा पूरा कर दिया गया। रविवार के दिन वार्ड क्रमांक 21 लोहा मिल रोड पर होने वाले सीसीकरण कार्य का भूमि पूजन कर उन्होंने विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved