• img-fluid

    जोधपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू

  • August 06, 2023


    जोधपुर । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) की जोधपुर जिले (Jodhpur District) के ग्रामीण अंचलों में (In Rural Areas) उत्साह से (With Enthusiasm) शुरूआत हुई (Started) ।


    अतिथियों ने ध्वजारोहण से खेल ओलंपिक का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली। प्रतिस्पर्धाओं का शुभारंभ रस्साकशी की रोमांचक प्रतिस्पर्धा से हुआ। उप जिलाप्रमुख विक्रमसिंह विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा एवं संयुक्त निदेशक भल्लूराम खींचड़ ने खेलों के महत्त्व, अनुशासन की सीख और सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला और प्रदेश सरकार की इस योजना को प्रदेश में खेल विकास और खिलाड़ियों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास बताया।
    इस अवसर पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मशाल दौड़ ने सभी खिलाड़ियों में जोश भर दिया। महिलाओं की रस्साकसी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य पुष्पा मीणा ने किया और प्रतियोगिताओं में उत्साहवर्धन के लिए उनके आगमन के लिए आभार जताया।

    राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम का रंगारंग आगाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी मांगलिया में उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक भल्लूराम खींचड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रोहित कुमार, उपखण्ड अधिकारी (जोधपुर उत्तर) नीरज मिश्रा, केरू पंचायत समिति के विकास अधिकारी चतुर्भुज ढाका, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजूराम चौधरी, केरु सरपंच जितेंद्र चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केरु, रामलाल प्रजापत एवं मुख्य भामाशाह मोहन राम चौधरी उपस्थित थे।

    कार्यक्रम में गोपाराम चौधरी, विशनाराम, आखाराम, मंगलाराम, गणपत राम डऊकिया, मांगीलाल संत, अर्जुन सिंह आदि ग्राम्य प्रतिनिधियों के साथ ही विद्यालय स्टाफ सदस्यों कमल सिंह, धन्नाराम, लखन, बाबूलाल, अमराराम, मुल्तान राम, प्रहलाद, निम्बाराम, नीलम कुमारी, हम्माराम, तरुण, ज्योत्सना, विजयश्री, विमला, अर्चना आचार्य, सीमा, शारदा, प्रेमलता, विजय लक्ष्मी, प्रवीण कुमार लुक्कड़, गुलफसा आदि उपस्थित रहे।

    Share:

    गृह मंत्री अमित शाह कल राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सेवा बिल, लोकसभा में हो चुका है पारित

    Sun Aug 6 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली सेवा बिल को राज्यसभा में सोमवार को पेश किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बिल को पेश करेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा में ये बिल पहले ही पारित हो चुका है।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved