img-fluid

बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई के लिए मोहताज हुई रजनीकांत की ”लाल सलाम”

February 19, 2024
मुंबई (Mumbai)। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ”लाल सलाम” (Lal Salaam) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (daughter aishwarya rajinikanth) द्वारा निर्मित यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज के लिए भी अलग वक्त चुना गया था। ”लाल सलाम” की रिलीज के दौरान किसी भी बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक नहीं दी है। इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर की ”तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” आई। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। ”लाल सलाम” के साथ रिलीज हुई ऐश्वर्या रजनीकांत की ”ईगल” भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। इतना मुनाफा होने के बावजूद रजनीकांत की ”लाल सलाम” ज्यादा कमाई नहीं कर रही है।


फिल्म ”लाल सलाम” की बात करें तो रजनीकांत की फिल्म ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 13.73 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने महज 27 लाख की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म का कलेक्शन अब गिरता जा रहा है। अब 8 दिनों में इस फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 14 करोड़ है। फिल्म ”लाल सलाम” में रजनीकांत का कैमियो है। हालांकि, रंजीताकांत जैसे बड़े एक्टर के साथ भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।फिल्म ”लाल सलाम” एक हफ्ते में 15 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। इस बिग बजट फिल्म के कलेक्शन से मेकर्स भी चौंकने वाले हैं। इस फिल्म की कमाई कम होने से निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा है। लाल सलाम ने रिलीज के पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.15 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.55 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 1.45 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छठे दिन करोड़ और सातवें दिन इसने 81 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। अब यह फिल्म 15 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

फिल्म ”लाल सलाम” का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है। उनकी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अभिनेता विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है। इसके बावजूद ये फिल्म लोगों को प्रभावित करने में नाकामयाब रही।

Share:

Red Sea: अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किए पांच बड़े हमले

Mon Feb 19 , 2024
सना (Sana)। लाल सागर (Red Sea) में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका (America) ने यमन (Yemen) के हूती (Houthi Rebels controlled areas) नियंत्रित इलाकों में पांच हमले (five major attacks) किए। यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने रविवार को जारी बयान में कहा, शनिवार को तीन मोबाइल एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों, एक मानव रहित सतही जहाज और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved