• img-fluid

    रजनीकांत की ‘जेलर’ अब तक हिंदी में नहीं हो पाई रिलीज, जानें वजह

  • August 11, 2023

    डेस्क। रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ ‘रजनीकांत’ ने 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फुल एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे। लोगों ने रजनीकांत के पोस्टर पर दूध और माला चढ़ाई थी साथ ही आरती भी उतारी थी। दक्षिण में तो यह फिल्म धड़ल्ले से चल रही है और पहले दिन इसने 44.50 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया है, वहीं हिंदी में इस फिल्म के रिलीज होने पर संकट मंडरा रहा है।

    आठ हफ्ते से पहले ओटीटी पर फिल्म नहीं
    दरअसल नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन ने उनके क्लॉज पर रोक के कारण रजनीकांत की फिल्म जेलर के हिंदी संस्करण की स्क्रीनिंग नहीं की है। निर्माता चार सप्ताह के होल्ड ओवर क्लॉज पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे, लेकिन नेशनल चेन चाहती थीं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने से पहले वह आठ सप्ताह का अंतर रखें। इस बारे में बात करते हुए यूएफओ के पंकज जयसिंह जिन्होंने हिंदी संस्करण वितरित किया है, ने कहा, ‘मौलिक रूप से यह खंड सही नहीं है। कई बार सिनेमाघरों में फिल्में काफी कम समय के लिए लगती हैं, लेकिन नेशनल चेन आपसे यही उम्मीद करती है कि आप इसकी स्क्रीनिंग आठ हफ्ते से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर न करें।’


    हिंदी संस्करण के लिए लागू होता है क्लॉज
    इतना ही नहीं वह एक या दो सप्ताह के बाद अपने सिनेमाघरों में भी फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देंगे, लेकिन निर्माता को इसे ओटीटी पर प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं देंगे, इसलिए अंततः इससे निर्माता का नुकसान है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ओटीटी पर रिलीज होने से पहले सिनेमाघरों में लगभग चार सप्ताह का क्लॉज होना चाहिए, क्योंकि ऐसा है कि फिल्में सिनेमाघरों में लंबे समय तक नहीं टिकती हैं।’ हालांकि, जयसिंह ने कहा कि आठ सप्ताह का होल्ड ओवर क्लॉज केवल हिंदी संस्करण के लिए लागू होता है। इसलिए नेशनल चेन ने फिल्म के तेलुगु और तमिल संस्करण की स्क्रीनिंग की है।

    वर्ल्डवाइड इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज
    रजनीकांत की इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। फिल्म में साउथ सुपरस्टार ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है जिसके दो रूप हैं- एक फैमिली मैन तो दूसरा फुल एक्शन मोड पुलिस मैन। रजनीकांत के अलावा जेलर में तमन्ना भाटिया ने भी अहम किरदार निभाया है। बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को वर्ल्डवाइ़ड करीब 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

    Share:

    पहली बार हिंद महासागर से बाहर होगा नौसेना का अभ्यास, ऑस्ट्रेलिया करेगा आयोजनों की मेजबानी

    Fri Aug 11 , 2023
    नई दिल्ली। चीनी नौसेना की तरफ से फिलीपीन की रसद नौकाओं पर वाटर कैनन हमले और बार-बार ताइवान की घेराबंदी के बीच भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का समूह क्वाड पहली बार मालाबार युद्धाभ्यास हिंद महासागर से बाहर करने जा रहा है। इसके लिए आईएनएस कोलकाता व सह्याद्री के साथ भारतीय दल सिडनी पह़ुंच गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved