img-fluid

रजनीकांत की ‘कुली’ बनी OTT पर सबसे महंगी बिकने वाली फिल्म

March 16, 2025

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘कुली’ (Kulee) की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। यह इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में फिल्म के कुछ बीटीएस तस्वीरें सामने आई थी, जिसे देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं, अब फिल्म की ओटीटी (OTT) डील को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

ओटीटी पर बिकने वाली रजनीकांत की सबसे महंगी फिल्म
कोइमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 120 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रजनीकांत की किसी फिल्म की यह अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील है। इससे पहले उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ के डिजिटल राइट्स भी अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे थे।



‘कुली’ में मिलेगा एक्शन का फुल डोज
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही ‘कुली’ धमाकेदार एक्शन से भरपूर होने की उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी को अभी पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें रजनीकांत का किरदार थोड़ा नकारात्मक रंग के साथ नजर आ सकता है।


ये सितारे भी आएंगे नजर
रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे। श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और सत्यराज भी फिल्म महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे। खास बात यह है कि पूजा हेगड़े एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी।

‘जेलर 2’ में भी आएंगे नजर
हाल ही में रजनीकांत फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया था। इस पुलिस एक्शन ड्रामा में उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। ‘कुली’ के अलावा रजनीकांत ‘जेलर 2’ में भी दिखेंगे। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही इस सीक्वल में वे एक बार फिर टाइगर मुथुवेल पांडियन के किरदार में लौटेंगे। ‘जेलर’ की जबर्दस्त कामयाबी के बाद फैंस इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Share:

दीया मिर्जा बोलीं-सेट पर सुरक्षित महसूस नहीं होता था, लेकिन सलमान ने रखा ध्यान

Sun Mar 16 , 2025
मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी फिल्मों के सेट पर सेफ फील (Feel Safe) नहीं होता था. वो नहीं चाहती थीं कि कोई अचानक उनके दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जाए. साथ ही उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बारे में भी बात की. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved