मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म ‘कुली’ (Kulee) की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। यह इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में फिल्म के कुछ बीटीएस तस्वीरें सामने आई थी, जिसे देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई थी। वहीं, अब फिल्म की ओटीटी (OTT) डील को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
ओटीटी पर बिकने वाली रजनीकांत की सबसे महंगी फिल्म
कोइमोई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 120 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रजनीकांत की किसी फिल्म की यह अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील है। इससे पहले उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ के डिजिटल राइट्स भी अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये में खरीदे थे।
View this post on Instagram
ये सितारे भी आएंगे नजर
रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी और उपेंद्र राव जैसे बड़े सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे। श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और सत्यराज भी फिल्म महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे। खास बात यह है कि पूजा हेगड़े एक स्पेशल डांस नंबर में नजर आएंगी।
‘जेलर 2’ में भी आएंगे नजर
हाल ही में रजनीकांत फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया था। इस पुलिस एक्शन ड्रामा में उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। ‘कुली’ के अलावा रजनीकांत ‘जेलर 2’ में भी दिखेंगे। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही इस सीक्वल में वे एक बार फिर टाइगर मुथुवेल पांडियन के किरदार में लौटेंगे। ‘जेलर’ की जबर्दस्त कामयाबी के बाद फैंस इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved