img-fluid

तीर्थस्थलों की यात्रा पर निकले रजनीकांत! सादगी भरे अवतार में दिखे, सामने आई तस्वीरें और वीडियो

June 02, 2024

नई दिल्लीः सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) हर साल की तरह इस साल भी अपनी वार्षिक भ्रमण यात्रा (annual excursion trip) पर निकल चुके हैं. वे इस समय उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) की अपनी वार्षिक यात्रा पर हैं. सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे नए वीडियो और फोटो में अभिनेता राज्य के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों पर आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. हिमालय की पृष्ठभूमि में अभिनेता की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले, रजनीकांत देहरादून पहुंचे थे.

अभिनेता ने अपनी यात्रा के बारे में कहा, ‘हर साल मुझे नया अनुभव मिलता था, जिससे मुझे अपनी आध्यात्मिक यात्रा को बार-बार जारी रखने की प्रेरणा मिलती थी. मुझे विश्वास है कि इस बार भी, (मुझे) नए अनुभव मिलेंगे.’

https://twitter.com/surbalu/status/1796549345157976569

यात्रा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए, मेगास्टार ने कहा, ‘पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता की आवश्यकता है, क्योंकि यह हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण है. आध्यात्मिक होने का मतलब है शांति और स्थिरता का अनुभव करना, और मूल रूप से, इसमें ईश्वर में विश्वास करना शामिल है.’

मालूम हो कि इससे पहले, रजनीकांत को अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर में क्लिक किया गया था. मंदिर के आधिकारिक हैंडल द्वारा उसी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए गए थे.

काम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म वेट्टैयान (Vettaiyan) की शूटिंग पूरी की है, जिसका निर्देशन टीजे ज्ञानवेल कर रहे हैं. इस फिल्म में वो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ फिर से नजर आएंगे. वेट्टैयान इस साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली है. अभिनेता को आखिरी बार जेलर में देखा गया था जो कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म निकली थी और इसमें उन्होंने 73 की उम्र में कमाल का परफोर्मेंस किया था. ये फिल्म अभिनेता की हमेशा केलिए एक यादगार मूवी है जिसे हमेशा ही उनके फैंस देखना चाहेंगे.

Share:

IND vs BAN: फॉर्म में लौटते ही हार्दिक पांड्या ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, लोग बोले- घायल शेर...

Sun Jun 2 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Star all-rounder Hardik Pandya)ने टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) से पहले फ्लॉप शो(Flop Show) को टाटा-बाय बाय कह दिया है। पांड्या ने शनिवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (india vs bangladesh)टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच(Warm-up matches) में आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved