नई दिल्ली (New Dehli) । रजनीकांत (Rajinikanth) ने ट्रोल्स (trolled) को जवाब दिया है। रजनीकांत ने मीडिया (media) को दिए बयान (Statement) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ के पैर (Feet ) छूने के पीछे की वजह बताई है।
सुपरस्टार रजनीकांत चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तरफ, उनकी फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करते जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ, उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, अपनी फिल्म ‘जेलर’ के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत लखनऊ पहुंचे थे। लखनऊ पहुंचकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के पैर तक छुए। जब रजनीकांत की तस्वीरें सामने आईं और लोगों ने उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छुते हुए देखा तब उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं अब रजनीकांत ने बयान देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने के पीछे की वजह बताई है।
क्यों ट्रोल हुए रजनीकांत?
रजनीकांत और सीएम योगी आदित्यनाथ के उम्र के फासले को देखते हुए यूजर्स को रजनीकांत का पैर छूना बिल्कुल गवारा नहीं हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया पर रजनीकांत और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा- सीएम योगी उनसे उम्र में काफी छोटे हैं, ऐसे में रजनीकांत को उनके पैर नहीं छूने चाहिए थे।
रजनीकांत ने बताई वजह
चेन्नई एयरपोर्ट पर जब रजनीकांत को स्पॉट किया गया तब पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। पत्रकाराें ने उनसे मुख्यमंत्री के पैर छूने के पीछे की वजह पूछी। इसके जवाब में रजनीकांत ने बताया कि ये उनकी आदत में शुमार है। एक्टर बोले- “हां, वो मुझसे उम्र में छोटे हैं। लेकिन, ये मेरी आदत है। मेरे सामने कोई संन्यासी या फिर योगी आते हैं तो मैं उनके पैर जरूर छूता हूं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved