img-fluid

ट्रक में घुसा मैजिक वाहन,चालक सहित दो की मौत

March 04, 2022

राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम कांचरी जोड़ के समीप कटोरा ढ़ाबा के सामने शुक्रवार अलसुबह मैजिक वाहन रोड के साइड़ में खड़े ट्रक में घुस गया। हादसे में चालक सहित मैजिक वाहन में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।



थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार शुक्रवार अलसुबह हाइवे स्थित ग्राम कांचरी के समीप कटोरा ढ़ाबा के सामने साइड में खडे ट्रक क्रमांक एमपी 06 सी 2718 में ब्यावरा तरफ से जा रहा मैजिक वाहन पीछे से घुस गया। हादसे में मैजिक वाहन में सवार संतोष (40) पुत्र जगदीश राजपूत और गोलू शाक्यवार निवासी बरवटपुरा बीनागंज की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

42 घंटे बाद भी रेत कारोबारी के बेटे का नहीं मिला सुराग

Fri Mar 4 , 2022
पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय, 15 लाख की फिरौती मांगने का मामला जबलपुर। बदमाशों ने एक मर्तबा फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है, दरअसल रेत कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति के 25 वर्षीय बेटे का अपहरण हुए 42 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक अपहरण कर फिरौती मांगने वालो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved