राजगढ़। ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर पर ग्राम धानियाखेड़ी-जेपला के बीच मंगलवार रात ट्रेक्टर और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यावरा थाने के एएसआई एलएस.भाटी के अनुसार बीती रात ब्यावरा-सिरोंज मार्ग पर ग्राम जेपला के नजदीक ट्रेक्टर-ट्राॅली से तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 0468 पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार संजय (28)पुत्र लक्ष्मीनारायण कारपेंटर की मौत हो गई। पुलिस ने हंसराज (27)पुत्र प्रेमनारायण सौंधिया निवासी धनियाखेड़ी की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।