• img-fluid

    राजेश की आईएनडी 24 में आमद, शिखिल पहुंचे भास्कर, दिव्यांश गए नोएडा

    March 20, 2023

    आज का फटाफट के अंदाज़ में जि़कर होगा उन सहाफियों (पत्रकारों) का जिन्होंने हाल ही में नए ठियों पे आमद दी है। इस कड़ी में पेले बात होगी राजेश सक्सेना की। भाई ने नवीन पुरोहित के न्यूज़ चैनल आईएनडी-24 में बतौर असिस्टेंट एडिटर इन चीफ के ज्वाइन किया है। राजेश भाई इसके पेले न्यूज़ वल्र्ड, फाइन न्यूज़, बंसल न्यूज़ , ईएमएस, टीवी 27 में अपना हुनर दिखा चुके हैं। आईएण्डी में ये पूरा एडिटोरियल देखेंगे। उधर चर्चित रिपोर्टर शिखिल ब्यौहार ने आईबीसी 24 को गुड़ बॉय कह दिया। भाई ने बतौर सीनियर रिपोर्टर भास्कर डिजिटल का दामन थामा। शिखिल अपनी 15 बरस की सहाफत में ईटीवी हैदराबाद,आईएण्डी 24, एसनबीसी में भी लपक काम किया। अब ये डिजिटल जर्नलिज़म में हाथ आजमाएंगे।


    शिखिल उम्दा लिख्खाड़ और इनोवेटिव जर्नलिस्ट माने जाते हैं। नोजवान सहाफी कपिल कुमार मिश्रा के न्यूज़ उत्तराखंड को छोड़ के एमपी/सीजी के प्रमुख न्यूज़ चैनल आईएनएच को ज्वाइन कर लिया। कपिल यहां एंकरिंग करेंगे। अंग्रेज़ी पत्रकार दिव्यांश ठाकुर ने भोपाल से नोएडा के रुख कर लिया। दिव्यांश ने यहां फ्रीप्रेस और हितवाद में काम किया। यहां से ये दिल्ली एपीएन न्यूज़ में डिजिटल जर्नलिस्ट हो गए थे। दिव्यांश ने हाल ही में एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (एएनआई) ने सीनियर सब एडिटर के तौर पे एंट्री ली है। उधर जुझारू पत्रकार ब्रजेश जैन ने आईबीसी न्यूज़ 24 ज्वाइन कर लिया है। पिछले महीने ही इन्होंने इंडिया न्यूज को छोड़ा था। उधर प्रवीण दुबे के चैनल में विवेक राणा ने आमद दी है। धर्मेंद्र साहू ने ईएमटी न्यूज़ को ज्वाइन किया है। कुछ महीने पहले कार दुर्घटना में जख्मी हुए राकेश चतुर्वेदी ने न्यूज़ 24 में फिर से अपना काम संभाल लिया है। प्रवीण तलरेजा आईएण्डी 24 पहुंच गए हैं। आप सभी हजऱात को बहुत मुबारकबाद।

    Share:

    500 सवालों का एक ही जवाब जानकारी जुटाई जा रही

    Mon Mar 20 , 2023
    सदन में विधायकों के सवालों का नहीं मिलता जवाब भोपाल। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर विधानसभा में माना जाता है कि यहां सवाल पूछे जाएंगे तो सरकार जरूर देगी। लेकिन सरकार कई सवालों के जवाब लगातार टालती आ रही है। विधायकों को कहना है कि यह सीधे-सीधे उनके हक पर प्रहार है। क्योंकि सदन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved