डेस्क। बॉलीवुड गलियारों में कलाकारों के लिंकअप की खबरें आम हैं. पुराने दौर के कलाकारों की बात करें तो उस समय उनके इश्क और मुश्क छिपाये नहीं छिपते थे. ऐसी ही एक इश्क की कहानी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अंजू महेंद्रू (Anju Mahendroo) की भी रही. राजेश खन्ना और अंजू एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों के इश्क ने ऐसी करवट ली कि यह रिश्ता कांच की तरह टूट गया. अंजू महेंद्रू से रिश्ता टूटा तो राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर ली.
डिंपल से शादी करने के बावजूद राजेश खन्ना का अनौपचारिक तौर पर अंजू के साथ एक रिश्ता बना रहा. दोनों का यह रिश्ता दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) उर्फ हरी भाई को खटकता था. राजेश खन्ना, संजीव कुमार से बहुत चिढ़ते थे. इसी चिढ़न की वजह से एक फिल्म के दौरान राजेश खन्ना ने संजीव कुमार को शूटिंग के वक्त असली थप्पड़ जड़ दिया था. राजेश खन्ना और अंजू के रिश्ते को लेकर संजीव कुमार क्यों चिढ़ते थे? संजीव कुमार को राजेश खन्ना ने थप्पड़ क्यों मारा था? यह किस्सा हम आपके साथ आज साझा करने जा रहे हैं.
संजीव कुमार, अंजू महेंद्रू के रिश्ते में मामा लगते थे. अंजू की मां शांति महेंद्रू, संजीव कुमार को भाई मानती थीं और उन्हें हर रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थीं. संजीव कुमार और शांति महेंद्रू के बहुत ही अच्छे पारिवारिक रिश्ते थे. आपको बता दें कि शांति महेंद्रू दिग्गज संगीतकार मदन मोहन की सगी बहन थीं. जिस तरह से मदन मोहन, अंजू महेंद्रू के सगे मामा लगते थे, उसी तरह वह संजीव कुमार को भी अपने सगे मामा की तरह ही मानती थीं. यह रिश्ता इतना मजबूत था कि संजीव कुमार चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो, लेकिन रक्षाबंधन के दिन वह शांति महेंद्रू से राखी बंधवाने उनके पास पहुंच जाया करते थे.
एक बार तो शांति महेंद्रू के घर पर न होने के चलते अंजू ने ही संजीव कुमार को राखी बांध दी थी, जिससे इस रिश्ते में और मजबूती आ गई. अब आप यह सोच सकते हैं कि आखिर क्यों संजीव कुमार को राजेश खन्ना का अंजू महेंद्रू के साथ रिश्ता पसंद नहीं था. मामा होने के नाते वह कैसे अपनी भांजी के साथ उस मर्द को देख सकते थे, जो पहले उनकी भांजी के साथ था और फिर उसने किसी और से शादी कर ली. इतना ही नहीं, शादी करने के बाद भी भांजी के साथ रिश्ते में बना रहा. अन्नू कपूर अपने एक शो में बताते हैं कि डिंपल कपाड़िया से जब राजेश खन्ना की शादी हो गई थी, उसके बाद भी राजेश खन्ना उर्फ काका का अंजू महेंद्रू के साथ संबंध बना रहा.
चूंकि, संजीव कुमार रिश्ते में अंजू महेंद्रू के मामा लगते थे, इसलिए वह शादीशुदा राजेश खन्ना और अंजू के रिश्ते को पसंद नहीं करते थे. इसी वजह से राजेश खन्ना और संजीव कुमार एक दूसरे चिढ़ा करते थे. राजेश खन्ना को संजीव कुमार और अंजू महेंद्रू का मेल जोल पसंद नहीं था. यह दावा अंजू महेंद्रू ने अपने एक इंटरव्यू में भी किया था. अंजू महेंद्रू ने कहा था कि संजीव कुमार को राजेश खन्ना इसलिए पसंद नहीं करते थे, क्योंकि वह मेरे परिवार के बहुत करीब थे. वह रिश्ते में मेरे मामा लगते थे. आपसी कलह के बावजूद राजेश खन्ना और संजीव कुमार को एक फिल्म में साथ काम करना पड़ा. फिल्म का नाम था- आपकी कसम. इस फिल्म में राजेश खन्ना और संजीव कुमार के साथ मुमताज भी अहम भूमिका में थीं. फिल्म आपकी कसम की शूटिंग 1973 में शुरू हुई थी. उसी साल राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved