• img-fluid

    राजधानी : हर रोज 346 लोग उड़ाते हैं यातायात नियमों की धज्जियां

  • February 20, 2023

    • हथियार रखने के शौकीन और शराब तस्करों पर भी हो रही जमकर कार्रवाई
    • 11 महीने में सामने आए 1 लाख 14 हजार 452 मामले

    भोपाल। राजधानी में हर माह लगभग 10 हजार 404 लोग मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रतिदन के हिसाब से यह आंकड़ा करीबन 346 तक पहुंचता है। साल 2022 के शुरुआती 11 माह में एक लाख 14 हजार 452 वाहन चालक मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। ट्रैफि क पुलिस ने चालानी अथवा अन्य कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंडित किया है। माइनर एक्ट के तहत आने वाले आम्र्स एक्ट में औसतन 28 से ज्यादा मामले राजधानी में पंजीबद्ध हो रहेे हैं। इनमें अधिकतर मामले चाकू अथवा तलवार जैसे धारदार हथियार तथा पिस्टल व देशी कट्टा जैसे आग्नेयास्त्र अवैध रूप से रखने के कारण पंजीबद्ध हुए हैं। साल 2022 के शुरूआती 11 महीनों में आम्र्स एक्ट के कु ल 312 प्रकरण दर्ज हुए हैं। प्रतिदिन लगभग आम्र्स एक्ट का एक मामला राजधानी में सामने आ रहा है।

    गैम्बिलंग एक्ट में हर माह 89 से अधिक
    गैम्बिलंग एक्ट अथवा जुआ-सट्टा एक्ट की धाराओं के तहत हर माह औसनत 89 से अधिक मामले भोपाल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पंजीबद्ध हो रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो रोजाना औसतन लगभग तीन मामले गैम्बिलंग एक्ट के सामने आ रहे हैं। हालांकि देहात का आंकड़ा शहरी क्षेत्र के मुकाबले बहुत कम है। साल 2022 के शुरूआती 11 माह में गैम्बिलंग एक्ट के तहत कु ल 987 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इसमें देहात क्षेत्र में कु ल 126 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं।


    11 माह में आबकारी एक्ट के 4616 प्रकरण
    भोपाल शहर व देहात में आबकारी एक्ट के तहत करीब 14 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। हर माह औसतन 419 मामले और साल 2022 के शुरूआती 11 माह में 4 हजार 616 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध हुए हैं। सबसे अधिक 1 हजार 73 प्रकरण साल 2022 के अक्टूबर माह में पंजीबद्ध हुए हैं। इसमें शहर में 924 और देहात में 149 प्रकरण दर्ज हुए है। इसी प्रकार आबकारी एक्ट के तहत सबसे कम मामले साल 2022 के अप्रैल माह में कु ल 69 दर्ज हुए। इनमें शहरी क्षेत्र के 47 और देहात में कु ल 22 मामले शामिल हैं।

    साल 2022 के 11 माह का माइनर एक्ट का आंकड़ा

    • मोटर व्हीकल एक्ट 114452
    • आम्र्स एक्ट 312
    • आबकारी एक्ट 4616
    • गैम्बिलंग एक्ट 987
    • ओपीयम एक्ट 74
    • विस्फ ोटक अधिनियम 01

    Share:

    चार देश चालीस कहानिया किताब में संजीव ने शब्द नहीं एहसास पिरोए हैं

    Mon Feb 20 , 2023
    शबनम से लिखूं अश्कों से लिखूं मैं दिल की कहानी कैसे लिखूं, फूलों पे लिखंू हाथों पे लिखूं, होठों की ज़बानी कैसे लिखूं। बहरहाल…मौजूं कोई भी हो संजीव शर्मा के लिए उसे लफ्ज़़ों और अहसास में पिरोना मुश्किल नहीं। संजीव मिजाज़ से जज़्बाती और हस्सास (संवेदनशील) हैं। लिखना उनकी आदत में शामिल है और उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved