अमृतसर के मार्केट की तर्ज पर शुरू हुआ काम, एक जैसे साइन बोर्ड भी लगेंगे
इंदौर। अमृतसर (Amritsar) व जयपुर (jaipur) के मार्केटों (markets) के समान राजबाड़ा(Rajwada) और एमजी रोड (MG road) का इलाका आने वाले दिनों में नजर आने लगेगा। यहां इमारतों (buildings) का एक जैसा कलर किया जा रहा है और साथ ही साइन बोर्ड भी एक जैसे लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत कुछ दिनों पहले ही शहर के एमजी रोड को एक जैसा मार्केट बनाने की तैयारी शुरू की गई थी। इसके लिए दो दिन पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एमजी रोड के मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर अलग ही पैटर्न पर लगाए जा रहे साइन बोर्ड भी देखे थे।
एक समान बोर्ड रहेंगे और उन पर दुकानों के नाम दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए कई व्यापारी एसोसिएशन ने सहमति देकर काम भी शुरू करा दिया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कृष्णपुरा और राजबाड़ा के हिस्से में अभी यह काम चल रहा है और वहां कई स्थानों पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजबाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में इमारतों पर एक जैसे कलर किए जा रहे हैं। हालांकि यह पैटर्न पूर्व में भी लागू किया गया था, लेकिन अब इसे पूरे एमजी रोड पर लागू किया जाएगा, ताकि बाजार एक जैसे नजर आएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved