img-fluid

एक जैसे रंगों में नजर आने लगीं राजबाड़ा की इमारतें

July 24, 2022

अमृतसर के मार्केट की तर्ज पर शुरू हुआ काम, एक जैसे साइन बोर्ड भी लगेंगे

इंदौर। अमृतसर (Amritsar)  व जयपुर (jaipur) के मार्केटों (markets) के समान राजबाड़ा(Rajwada) और एमजी रोड (MG road) का इलाका आने वाले दिनों में नजर आने लगेगा। यहां इमारतों (buildings) का एक जैसा कलर किया जा रहा है और साथ ही साइन बोर्ड भी एक जैसे लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत कुछ दिनों पहले ही शहर के एमजी रोड को एक जैसा मार्केट बनाने की तैयारी शुरू की गई थी। इसके लिए दो दिन पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एमजी रोड के मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर अलग ही पैटर्न पर लगाए जा रहे साइन बोर्ड भी देखे थे।


एक समान बोर्ड रहेंगे और उन पर दुकानों के नाम दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए कई व्यापारी एसोसिएशन ने सहमति देकर काम भी शुरू करा दिया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कृष्णपुरा और राजबाड़ा के हिस्से में अभी यह काम चल रहा है और वहां कई स्थानों पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजबाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में इमारतों पर एक जैसे कलर किए जा रहे हैं। हालांकि यह पैटर्न पूर्व में भी लागू किया गया था, लेकिन अब इसे पूरे एमजी रोड पर लागू किया जाएगा, ताकि बाजार एक जैसे नजर आएं।

Share:

बीमारी पर मरहम, कैंसर, डायबिटीज की दवाएं होंगी 70 प्रतिशत सस्ती

Sun Jul 24 , 2022
नई दिल्ली। कैंसर (cancer), मधुमेह (diabetes), हृदय रोगियों (heart patients) के लिए राहतभरी खबर है। केंद्र सरकार (central government) इन बीमारियों सहित कई गंभीर बीमारियों ( critical diseases) की दवा (medicine) की कीमतों (prices) में 70 फीसदी की कटौती (deduction) कर सकती है। इसके लिए सरकार (government) ने कुछ प्रस्ताव तैयार किए हैं, लेकिन घोषणा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved