• img-fluid

    नहीं मिल रहे राजबाड़ा का लाइट एंड साउंड देखने वाले

  • March 09, 2023

    • हर दिन औसत 15 दर्शक देख रहे शो

    इंदौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के राजबाड़ा में संचालित होने वाले लाइट एंड साउंड शो को उम्मीद के मुताबिक दर्शक नहीं मिल रहे हैं। शो हर दिन शाम को संचालित हो रहा है, लेकिन हर दिन यहां पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या 10 के आसपास ही है। राजबाड़ा के सशुल्क पर्यटकों के लिए खुलने के बाद 1 मार्च से ही मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने टिकट के साथ लाइट एंड साउंड शो का संचालन शुरू किया था।

    उम्मीद के मुताबिक, विभाग को शो देखने वाले नहीं मिल रहे हैं। इसका कारण विभाग का सही तरीके के शो के लिए प्रचार-प्रसार नहीं करना है, जबकि राजबाड़ा के जीर्णोद्धार के पहले तक इस शो से महीने में विभाग की कमाई लाखों होती थी। फिलहाल राजबाड़ा खुलने के साथ होने वाले शो को देखने के लिए हर दिन यहां पहुंचने वाले दर्शकों की औसतन संख्या की बात करें, तो वह 15 से कम ही है।


    इस साल शो के टिकट दाम भी विभाग ने पिछली बार से 50 रूपए बढ़ाकर 150 रूपए कर दिए है। 6 बजकर 40 मिनट पर होने वाला शो गर्मियों में देर तक रोशनी होने के कारण फिलहाल 7 बजे से चलाया जा रहा है। विभाग हिंदी के साथ ही इंग्लिश शो भी चला रहा है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, लाइट एंड साउंड शो इस बार नई तकनीकों से अपग्रेड करके चलाया जा रहा है। लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए विभाग सोशल मीडिया का सहारा लेगा।

    Share:

    आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पत्नी-बच्चों से ज्यादा नौकरी का असर, रिपोर्ट में किया गया दावा

    Thu Mar 9 , 2023
    नई दिल्ली। एक हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि दुनिया भर के 60% कर्मचारी ऐसा महसूस करते हैं कि उनका जॉब उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाला सबसे बड़ा कारण है। सर्वे में शामिल लोगों की एक बड़ी संख्या ने यह भी कहा कि वे अपने मानसिक स्वास्थ्य को अधिक तनख्वाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved