इंदौर। लालबाग में शुरू हुई ऑडियो गाइड की सुविधा को एक साल हो गया है, लेकिन राजबाड़ा के इतिहास को सुनने के लिए इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पर्यटकों को और इंतजार करना पड़ सकता है। राजबाड़ा में होलकर गैलरी का काम पूरा होने के बाद ही यहां ऑडियो गाइड की सुविधा मिलेगी।
हाल ही में पुरातत्व विभाग ने राजबाड़ा में बनने वाली होलकर गैलरी को लेकर तैयारियां शुरू की है। इसके लिए विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, विभाग की कोशिश है कि 5 से 6 महीने में गैलरी तैयार कर ली जाए, जिससे पर्यटकों को राजबाड़ा देखने के साथ ही होलकर इतिहास को भी जानने का मौका मिल सके। इसके तैयार होने के बाद ही यहां ऑडियो गाइड की सुविधा शुरू होगी। ऑडियो गाइड के लिए भी संबंधित कंपनी काम कर रही है। उल्लेखनीय हो कि पिछले साल मार्च से राजबाड़ा में ऑडियो गाइड लगाने को लेकर तैयारियां की जा रही है, लेकिन इतिहास और जानकारियों पर काम करने के साथ ही भाषा अनुवाद को लेकर लंबा वक्त लग गया।
लालबाग में लगे हैैं 10 जगह
लालबाग में 10 जगह क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे एक ऐप से स्कैन करके वहां के इतिहास की जानकारी ऑडियो गाइड की मदद से ली जा सकती है। विभाग ने लालबाग में इस सुविधा के लिए जगह-जगह स्टैंडी के साथ ही क्यूआर कोड लगाए हैं और हेडफोन भी रखे हैं। पर्यटकों में बच्चे सबसे ज्यादा इसे लेकर उत्साहित होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved