• img-fluid

    होलकर गैलरी बनने के बाद ही मिलेगा राजबाड़ा को ऑडियो गाइड

  • February 17, 2024

    • फिलहाल लालबाग में है पिछले एक साल से ऑडियो गाइड सुविधा

    इंदौर। लालबाग में शुरू हुई ऑडियो गाइड की सुविधा को एक साल हो गया है, लेकिन राजबाड़ा के इतिहास को सुनने के लिए इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पर्यटकों को और इंतजार करना पड़ सकता है। राजबाड़ा में होलकर गैलरी का काम पूरा होने के बाद ही यहां ऑडियो गाइड की सुविधा मिलेगी।

    हाल ही में पुरातत्व विभाग ने राजबाड़ा में बनने वाली होलकर गैलरी को लेकर तैयारियां शुरू की है। इसके लिए विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, विभाग की कोशिश है कि 5 से 6 महीने में गैलरी तैयार कर ली जाए, जिससे पर्यटकों को राजबाड़ा देखने के साथ ही होलकर इतिहास को भी जानने का मौका मिल सके। इसके तैयार होने के बाद ही यहां ऑडियो गाइड की सुविधा शुरू होगी। ऑडियो गाइड के लिए भी संबंधित कंपनी काम कर रही है। उल्लेखनीय हो कि पिछले साल मार्च से राजबाड़ा में ऑडियो गाइड लगाने को लेकर तैयारियां की जा रही है, लेकिन इतिहास और जानकारियों पर काम करने के साथ ही भाषा अनुवाद को लेकर लंबा वक्त लग गया।


    लालबाग में लगे हैैं 10 जगह
    लालबाग में 10 जगह क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसे एक ऐप से स्कैन करके वहां के इतिहास की जानकारी ऑडियो गाइड की मदद से ली जा सकती है। विभाग ने लालबाग में इस सुविधा के लिए जगह-जगह स्टैंडी के साथ ही क्यूआर कोड लगाए हैं और हेडफोन भी रखे हैं। पर्यटकों में बच्चे सबसे ज्यादा इसे लेकर उत्साहित होते हैं।

    Share:

    श्वेता ने किया खुलासा, अमिताभ को अपने परिवार की महिलाओं के छोटे बाल पसंद नहीं थे

    Sat Feb 17 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। में अमिताभ बच्चन का परिवार हमेशा चर्चाओं में रहता है। फिलहाल उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा पॉडकास्ट (Navya Naveli Nanda Podcast) ‘व्हाट द हेल नव्या’ के दूसरे सीजन में नजर आ रही हैं। इस बार नव्या के पॉडकास्ट में दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन और नव्या (Jaya Bachchan and Navya)  मां श्वेता नंदा (Shweta […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved