अगले हफ्ते से हो सकता है शुरू, फिलहाल एक ही शो करेगा टूरिज्म
इंदौर। लंबे इंतजार के बाद शहर का गौरव राजबाड़ा (Rajbada) भले ही जनता और पर्यटकों (Tourists) के लिए खोल दिया गया हो, लेकिन पर्यटन विभाग (Tourism Department) के लाइट एंड साउंड शो ( Light & Sound Show) के लिए यहां आने वालों को अभी और इंतजार करना होगा। संभवत: अगले हफ्ते तक ही पर्यटन विभाग इसे यहां आने वालों के लिए शुरू कर पाएगा। टिकट दर (Ticket Rates) भी अभी तय होना है।
शहर और राजबाड़ा (Rajbada) का इतिहास देखने और सुनने का मौका शहरवासियों को देने के लिए पर्यटन विभाग ने करोड़ो खर्च करके इस लाइट एंड साउंड शो को तैयार करवाया था। लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर नई तकनीकों के साथ अपडेट करके इस लाइट एंड साउंड शो को पर्यटन विभाग राजबाड़ा (Rajbada) में शुरू करने जा रहा है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर ली गई थी और ट्रायल के तौर पर इसे चलाया भी जा रहा था, लेकिन आम जनता के लिए राजबाड़ा खुलने के बाद अब इसे अगले हफ्ते से विभाग शुरू करेगा। पहले केवल हिंदी शो ही चलाया जाएगा। इंग्लिश शो के लिए 15 से 20 दिन के और इंतजार की बात कही जा रही है। कुछ नई तकनीक के साथ ये शो 45 मिनट का है।
टिकट दर भी होगी तय
राजबाड़ा (Rajbada) की दास्तां के इस लाइट एंड साउंड शो को इस बार पुरानी जगह पर ही 6 प्रोजेक्टर के साथ दिखाया जाएगा। शो को शुरू करने की तारीख के साथ ही पर्यटन विभाग देखने वालों के लिए टिकट दर भी तय करेगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शो में स्टोरी और ऑडियो पुराने ही है। बस कुछ तकनीकों को अपग्रेड किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved