img-fluid

सिटी बस और ई-रिक्शा से राजबाड़ा जाम, गुजरता हर वाहन मुश्किल में

April 15, 2024

इन्दौर। सिटी बसों (city bus) के साथ अब ई-रिक्शा (e-rickshaw) चालकों की मनमानी भी राजबाड़ा (Rajbada) क्षेत्र में आम वाहन चालकों (common vehicle drivers) के साथ पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। यहां सिटी बसों के कारण तो जाम लगने की शिकायत आए दिन आम थी, लेकिन अब ई-रिक्शा के कारण भी राजबाड़ा हर दिन जाम होता है, जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले भी परेशान हो जाते हैं।


ई-रिक्शा के कारण होने वाली परेशानी के चलते यहां के कुछ व्यापारियों सहित पुरातत्व विभाग ने भी नगर निगम के साथ यातायात विभाग को शिकायत की थी, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। पुरातत्व विभाग का भी कहना है कि राजबाड़ा के सामने ही ई-रिक्शा का इतना जमावड़ा रहता है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए कई बार परेशानी हो जाती है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि वन-वे होने के बाद से तांगा स्टैंड के पास ही यातायात पुलिस की एक टीम तैनात रहती है, जो कार्रवाई करती है, लेकिन ई-रिक्शा और सिटी बस वालों को कोई कुछ नहीं कहता। ज्यादा परेशानी आने पर यातायात पुलिस उन्हें हटा देती है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं करती।

Share:

उज्जैन से बड़ी संख्या में अमरनाथ जाएँगे लोग

Mon Apr 15 , 2024
फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए जिला अस्पताल पहुँचने लगे-29 जून से शुरु होगी यात्रा उज्जैन। अमरनाथ की वार्षिक तीर्थ यात्रा 29 जून से आरंभ होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। इस साल अमरनाथ यात्रा 52 दिन चलेगी। इस यात्रा में शहर से कई लोग दर्शन के लिए जाएंगे। आज से इस यात्रा के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved