इंदौर (Indore)। जीर्णोद्धार के बाद इंदौर का प्रसिद्ध राजबाड़ा अब शूटिंग के लिए कलाकारों की पहली पसंद बनता जा रहा है। आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए आज सुबह यहां कलाकारों के एक ग्रुप ने बाहरी क्षेत्र में एक देशभक्ति गीत का शूट किया। राजबाड़ा के फिर से खुलने के बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक इसे देखने के लिए पहुंच रहे है। हर दिन औसतन यहां पहुंचने वालों की संख्या आठ सौ के करीब है, जिससे पुरातत्व विभाग को हजारों की आय होती है। इसके साथ ही राजबाड़ा प्री वेडिंग शूट के लिए भी सशुल्क उपलब्ध है, जिसके लिए पहले विभागीय अनुमति की आवश्यकता होती है।
सोशल मीडिया रील के साथ ही अन्य तरह के कई वीडियो भी कंटेंट क्रिएटर शूट करते नजर आ रहे हंै। आज सुबह 15 अगस्त के लिए पारंपरिक पहनावे में एक कथक कलाकारों के ग्रुप ने राजबाड़ा के मुख्य गेट के सामने देशभक्ति गीत की शूटिंग की। उल्लेखनीय है कि पिछले ही दिनों देश की एक बड़ी एयरलाइंस ने भी इंदौर और आसपास की मशहूर जगहों को लेकर एक शूट किया था, जिसमें केबिन क्रू राजबाड़ा में नजर आई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved