इन्दौर (Indore)। राजबाड़ा (Rajwada) के आसपास के हिस्संो में नगर निगम की टीमें लगातार खुदाई कर वहां सडक़ों की दशा बिगाडऩे में जुटी है और आए दिनचलने वाले कार्यों के कराण रहवासियों से लेकर दुकानदार भी ापरेशान हो चुके हैं। 15 दिनों से महालक्ष्मी मंदिर के समीप विशालकाय गड््ढा खोदकर काम चल रहा था और अब वहां पूरी सडक़ बदहाल हालत में है। धूल से व्यापारी और मंदिर आने वाले दर्शनार्थी परेशान हो रहे हैं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा़ पर अब तक पचासों बार कहीं कृष्णपुरा तो कहीं राजबाड़ा पुलिस चौकी के सामने, गोपाल मंदिर क्षेत्र में और वीर सावरकर मार्केट से राजबाड़ा जाने वाले मार्ग पर ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनो के लिए बार-बार खुदाई कर सडक़ों की हालत खस्ताहाल हो गई है।
निगम ने कुछ दिनों पहले ही बनाई सडक़ों को लाइनों के लिए खोद दिया और बाद में वहां उनकी मरम्मत का कार्य भी नहीं किया गया। राजबाड़ा के आसपास के कई हिस्सों में यही स्थिति है। वहां दिनभर बड़ी संख्या लोगों का आवागमन होता है और ऐसे में धूल के कारण न केवल आसपास के रहवासी, व्यापारी, बल्कि खरीदारी करने आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। त्यौहारी सीजन और शादी के सीजन में इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है, ऐसे में दुकानदारों के साथ-साथ खरीदार भी धूल के गुबारों के कारण परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा यहां पर वाहन चालक भी आपस में गुत्थमगुत्था होते हैं, जिसके कारण दिनभर में कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved