• img-fluid

    बदहाल हो रहा है स्मार्ट सिटी का राजबाड़ा क्षेत्र

  • April 19, 2023

    • कई जगह खोदे बड़े गड््ढे, पूरे क्षेत्र में धूल से लोग परेशान

    इन्दौर (Indore)। राजबाड़ा (Rajwada) के आसपास के हिस्संो में नगर निगम की टीमें लगातार खुदाई कर वहां सडक़ों की दशा बिगाडऩे में जुटी है और आए दिनचलने वाले कार्यों के कराण रहवासियों से लेकर दुकानदार भी ापरेशान हो चुके हैं। 15 दिनों से महालक्ष्मी मंदिर के समीप विशालकाय गड््ढा खोदकर काम चल रहा था और अब वहां पूरी सडक़ बदहाल हालत में है। धूल से व्यापारी और मंदिर आने वाले दर्शनार्थी परेशान हो रहे हैं।

    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा़ पर अब तक पचासों बार कहीं कृष्णपुरा तो कहीं राजबाड़ा पुलिस चौकी के सामने, गोपाल मंदिर क्षेत्र में और वीर सावरकर मार्केट से राजबाड़ा जाने वाले मार्ग पर ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनो के लिए बार-बार खुदाई कर सडक़ों की हालत खस्ताहाल हो गई है।


    निगम ने कुछ दिनों पहले ही बनाई सडक़ों को लाइनों के लिए खोद दिया और बाद में वहां उनकी मरम्मत का कार्य भी नहीं किया गया। राजबाड़ा के आसपास के कई हिस्सों में यही स्थिति है। वहां दिनभर बड़ी संख्या लोगों का आवागमन होता है और ऐसे में धूल के कारण न केवल आसपास के रहवासी, व्यापारी, बल्कि खरीदारी करने आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। त्यौहारी सीजन और शादी के सीजन में इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है, ऐसे में दुकानदारों के साथ-साथ खरीदार भी धूल के गुबारों के कारण परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा यहां पर वाहन चालक भी आपस में गुत्थमगुत्था होते हैं, जिसके कारण दिनभर में कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

    Share:

    बायपास पर दो जगह अंडरपास के लिए बैरिकेडिंग लगे

    Wed Apr 19 , 2023
    अर्जुन बड़ौदा और रालामंडल जंक्शन का अंडरपास बनने में  डेढ़ साल लगेंगे इंदौर। इंदौर-देवास सिक्स लेन रोड (Indore-Dewas Six Lane Road) स्थित अर्जुन बड़ौदा जंक्शन और इंदौर बायपास के रालामंडल जंक्शन पर व्हीकुलर अंडरपास बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India) (एनएचएआई) द्वारा नियुक्त कांट्रेक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved