भोपाल। शिवराज सरकार में एक बार फिर अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ताकतवर अफसरों में शुमार हो गए हैं। उन्हें श्रम विभाग से हटाकर गृह एवं जेल विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। शिवराज के पिछले कार्यकाल में पांच साल तक कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रहे थे। कमलनाथ सरकार में वे जनसंपर्क फिर उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव रहे थे। शिवराज सरकार ने तीन महीने पहले उन्हें उद्योग से हटाकर श्रम विभाग भेज दिया था। वहीं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को जल संसाधन विभाग की कमान सौंपी गई है। परिवहन विभाग का दायित्व भी मिश्रा के पास ही रहेगा। शिवराज सरकार में राजौरा और मिश्रा ताकतवर अफसरों में शामिल हैं।
राजेश राजौरा पूर्व में गृह विभाग के सचिव रह चुके हैं। अब उनकी वापसी अपर मुख्य सचिव गृह के रूप में हुई है। एसएन मिश्रा मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसर हैं। यही वजह है कि उन्हें जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंपी गई है। जल संसाधन मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाला विभाग है।
तबादला आदेश में वित्त के साथ वाणिज्यिक कर विभाग का काम संभाल रहे मनोज गोविल ने हाल ही में ज्यादा काम होने का जिक्र किया था। लिहाजा उनसे वाणिज्यिक कर विभाग लेकर दीपाली रस्तोगी को दे दिया गया है। दीपाली इस समय एमएसएमई विभाग की प्रमुख सचिव हैं। डीपी आहूजा के राजभवन का प्रमुख सचिव बनने के बाद से जल संसाधान का पद खाली था। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला अतिरिक्त प्रभार में जल संसाधन देख रहे थे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को जल संसाधन विभाग सौंपा गया है। परिवहन उनके पास अतिरिक्त प्रभार में रहेगा। अनुपम राजन से जनसंपर्क विभाग का प्रभार वापस लेकर शिवशेखर शुक्ला को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2004 बैच के जॉन किंग्सली एआर की भी पदस्थापना की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved