img-fluid

बिग बॉस 18 में रजत दलाल और विवियन की होगी टक्कर, श्रुतिका-करणवीर की देखने को मिलेगी तीखी नोकझोंक

November 12, 2024

मुंबई । रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नया प्रोमो वीडियो (Promo Video) जारी कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को रजत दलाल (Rajat Dalal ) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की टक्कर देखने मिलेगी। इसके अलावा श्रुतिका का करणवीर मेहरा और चुम दरंग पर गुस्सा फूटेगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रजत फिर एक बार विवियन डीसेना से उलझने की और उन पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं। वह टीवी एक्टर को धमकी देते हैं और उन्हें डॉमिनेट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन विवियन शांति से बिना एग्रेसिव हुए उनसे रास्ता छोड़ने और ऊपर ना चढ़ने की बात कहते हुए निकल जाते हैं।


रजत के विवियन से झगड़े का वीडियो वायरल
रजत दलाल प्रोमो वीडियो में विवियन डीसेना से सोने की बात पर झगड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। विवियन जब उनके लहजे और तहजीब पर सवाल उठाते हैं तो रजत सीधा जवाब देते हुए कहते हैं कि मेरा लहजा मेरी तहजीब जो है वो यही है, तुझे जो लगता है लगे। अब मेरी बात सुन तसल्ली से। अगर भाई तुझमें इतनी ही गर्मी है ना, तो तू इतनी गर्मी झेल नहीं पाएगा। इसके बाद विवियन बड़ी शांति से उनसे हट जाने को और ऊपर ना चढ़ने को कहते हैं। लेकिन रजत अपनी जगह खड़े रहते हैं।

श्रुतिका ने गार्डन एरिया में किया तमाशा
प्रोमो वीडियो में रजत दलाल और विवियन डीसेना के झगड़े के अलावा श्रुतिका को गार्डन एरिया में तमाशा खड़ा करते देखा जा सकता है। जब करणवीर मेहरा वर्कआउट कर रहे थे तब श्रुतिका ने हाथ उठाकर चिल्लाते हुए कहा, “जब मैं बेइज्जत होती हूं तब मेरे दोस्त चुप रहकर तमाशा देखते हैं।” श्रुतिका ने कहा कि अगर आप इतना शिल्पा मैम से अटैच्ड हो तो वहीं से उम्मीद करो, मुझसे बिलकुल उम्मीद मत रखो। मामला तब और गर्म हो जाता है जब इस झगड़े में चुम दरंग भी इनवॉल्व हो जाती हैं।

झगड़ों पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन
चुम ने करणवीर का बचाव करने की कोशिश की लेकिन श्रुतिका के सवालों के आगे उनकी एक नहीं चली। पब्लिक को इन दो झगड़ों के क्लिप में रजत दलाल और विवियन वाली क्लिप ज्यादा अपीलिंग लगी और सबसे ज्यादा रिएक्शन्स उसी पर आए हैं। एक यूजर ने लिखा- सिर्फ रजत दलाल से उम्मीद है। वहीं एक शख्स ने लिखा- विवियन को लगता है वो एक्टर है तो उसे सब स्पेस देंगे लेकिन रजत ही है एक घर मे जो दो सेकेंड में उसका फालूदा बना देता है। एक फैन ने लिखा- रजत पीछे ही पड़ गया है विवियन के।

Share:

वरुण धवन की फिल्‍म बेबी जॉन मचाएगी तहलका, समलान खान का होगा धमाकेदार कैमियो

Tue Nov 12 , 2024
मुंबई । वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ (movie Baby John) ने तहलका मचा रखा है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन इसके टीजर और टेस्टर-कट वीडियो ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल 100 कर दिया है। ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बना चुके साउथ के स्टार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved