img-fluid

राजस्थान का पहला प्लाज्मा दान शिविर झुंझुनू में

August 11, 2020


जयपुर । कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा प्लाज्मा थैरेपी का उपयोग किया जाने लगा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित जो व्यक्ति पॉजिटिव से नेगटिव हो गए हैं वो अपना प्लाज्मा दान करके दुसरो की मदद करें। जिसके बाद यहां इस दिशा में तेजी से प्रयास शुरू हुए हैं। जिसमें कि अब पहला दान शिविर आयोजित किया जा रहा है ।

इस बारे में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि इस महामारी से वर्तमान में संक्रमित लोगो के इलाज में ऐसे लोग जो पहले इस संक्रमण के शिकार हो चुके थे, वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील करते हुवे कहा कि प्लाज्मा दान करने से शरीर पर किसी भी तरह का कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता हैं।

राजस्थान में पहले प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनू में किया गया, जहां बिना मेडिकल कॉलेज के ऐसा संभव हो पाया है। यहां पर यह आयोजन महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान झुंझुनू व राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनू द्वारा किया गया। शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर की अनुभवी टीम द्वारा ब्लड सैम्पलिंग की गई। शिविर के दौरान लगभग 50 लोगों ने अपनी सैम्पलिंग करवाई। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जो कोरोना पॉजिटिव वह व्यक्ति जिसकी रिपोर्ट नगेटिव हो चुकी है और उसे 14 दिन बीत चुके है वही प्लाज्मा दान कर सकता है।

Share:

राजस्थान में बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

Tue Aug 11 , 2020
नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट में आज राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय होने से संबंधित मामले में दायर याचिका पर सुनवाई होगी। ये सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी। ये सुनवाई भाजपा विधायक मदन दिलावर और बसपा विधायकों की ओर से दायर याचिकाओं पर है। दरअसल बसपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved