• img-fluid

    राजस्थानी लोकगायक मांगे खान का निधन, 49 वर्ष की आयु में कहा अलविदा

  • September 12, 2024

    डेस्क। मशहूर राजस्थानी (Rajasthani) सूफी लोक गायक (Sufi Folk Singer) मांगे खान (Mange Khan) ने 49 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मांगे खान राजस्थानी सूफी लोक समूह ‘बाड़मेर बॉयज’ के प्रमुख गायक और हारमोनियम वादक थे। हाल ही में उनके दिल की सर्जरी भी हुई थी। मांगे खान ‘बाड़मेर बॉयज’ का हिस्सा रहते हुए यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया में ग्रुप के साथ 20 देशों में लगभग 200 संगीत कार्यक्रम किए।

    अमरस रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘बहुत दुख और दर्द भरे दिल के साथ, हम अमरस रिकॉर्ड्स के बैंड, ‘बाड़मेर बॉयज’ के प्रमुख गायक मांगे खान के अचानक निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं।’


    मांगे खान राजस्थान के बाड़मेर के रामसर गांव से वंशानुगत संगीतकारों के समूह मांगणियारों से ताल्लुक रखते थे। वह अपने समुदाय के अन्य लोगों के साथ स्थानीय पारंपरिक आयोजनों जैसे शादियों और बच्चों के जन्म पर अपने जजमानों के लिए गाते थे। उनके प्रदर्शनों की सूची में कबीर और मीरा के भजन और सूफी कलाम शामिल हैं। साल 2011 में अमरस डेजर्ट म्यूजिक फेस्टिवल में बाड़मेर बॉयज ने अपनी शुरुआत की, जिसे अमरस रिकॉर्ड्स लेबल के तहत बनाया गया था।

    अमरस रिकॉर्ड्स के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मंगा (मंगे खान)। 1975-2024। कुछ भी लिखने के लिए अभी भी सदमे में हूं।’

    Share:

    तमिलनाडु : चिदंबरम में भीषण सड़क हादसा, लॉरी और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

    Thu Sep 12 , 2024
    चिदंबरम। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चिदंबरम (Chidambaram) से एक दर्दनाक खबर आ रही है। गुरुवार को चिदंबरम में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हो गया। हादसा उस समय हुआ जब लॉरी (lorry) और कार (car) की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved