जयपुर। पिछले काफी समय से आर्मी में वैकेंसी रुकी हुई है। इसको शुरू करने के लिए अलग-अलग मंचों पर अभ्यर्थी आवाज उठाने लगे हैं। इसी क्रम में राजस्थान के सुरेश भींचर ने जो कदम उठाया है, वह सभी का ध्यान खींचने वाला है। राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले इस युवक ने सीकर से दिल्ली का सफर दौड़ते हुए पूरा किया। उसने 350 किमी की यह दूरी करीब 50 घंटे में तय की।
View this post on Instagram
ऐसे पूरी की रनिंग
सुरेश ने बताया कि उन्होंने 29 मार्च से दौड़ना शुरू किया था। हर दिन करीब 60 से 70 किमी की दूरी करते हुए वह दो अप्रैल को दिल्ली पहुंच गए थे। सुरेश ने बताया कि मेरी उम्र 24 साल है। मैं नागौर जिला (राजस्थान) से आया हूं। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मेरे अंदर जुनून है। 2 सालों से भर्ती नहीं हो रही है। नागौर, सीकर, झूंझनूं के युवाओं की उम्र निकल रही है। मैं दौड़कर दिल्ली में युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए आया हूं।
दिल्ली में उठा रहे हैं आवाज
असल में आर्मी की भर्ती शुरू करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान आर्मी की भर्ती की तैयारी करने वाले युवा वहां पहुंच रहे हैं। इन्हीं में से एक अभ्यर्थी हैं सीकर के रहने वाले सुरेश भींचर। सुरेश ने सेना में भर्ती के मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए अनोखा तरीका अख्तियार किया। उन्होंने सीकर से दिल्ली की दूरी दौड़ते हुए तय कर डाली। सुरेश ने बताया कि दो साल से आर्मी में भर्ती नहीं हो रही है। इसके लिए अपनी आवाज उठाने मैं दिल्ली आया हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved