नई दिल्ली। फ्रांसीसी कम्पनी वैल्यंट स्पोर्ट्स ने राजस्थान के युवा क्रिकेटर रीशान्त सिंह नरवत को यूरोप विशेष कर फ्रांस में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
जयपुर निवासी रीशान्त इन दिनों फ्रांस की ईडीसी यूनिवर्सिटी पेरिस से स्पोर्ट्स मेनेजमेंट में एमबीए की पढ़ाई कर रहे है। उन्होंने कोटा यूनिवर्सिटी राजस्थान से इंजीनियरिंग की है। रीशान्त को एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने कोल्विन शील्ड टूर्नामेंट में राजस्थान की टोंक व अजमेर की टीमों की तरफ़ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी अहम पहचान बनायी। रीशान्त ने 2014 में नेपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय वैल्यंट कप में भाग लिया जिसने राजस्थान की टीम को विजयी बनाया व टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब जीता।
उन्होंने अंतर विश्वविद्यालय खेलो में राजस्थान टेक्निकल विश्वविद्यालय की तरफ़ से खेलकर शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही अंडर 14 नेशनल खेलो में राजस्थान की तरफ़ से भाग लिया।
खेलो के अलावा रीशान्त ने पर्यावरण प्रेमी के रूप में भी पहचान बनाई। इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर अबतक जयपुर में 5000 पेड़ लगाए है। रीशान्त की खेलो के प्रति रुचि व क्रिकेट में शानदार खेल को देखते हुए फ्रांस में वैल्यंट स्पोर्ट्स ब्रांड ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved