नई दिल्ली/जयपुर । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति (HLC) ने 2021-22 के दौरान सूखे से प्रभावित दो राज्यों (Two States Affected by Drought during 2021-22) को राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (NDRF) के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता (Central Assistance) प्रदान करने की मंजूरी दी है (Approved to Provide) ।
एचएलसी ने एनडीआरएफ से दो राज्यों को 1,043.23 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता की मंजूरी दी है । राजस्थान को 1003.95 करोड़ रुपये, नगालैंड को 39.28 करोड़ रुपये।यह अतिरिक्त सहायता केंद्र की ओर से राज्यों को राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) में जारी की गई धनराशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों के पास उपलब्ध है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार ने 28 राज्यों को एसडीआरएफ में 17,747.20 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ से 11 राज्यों को 7,342.30 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved