जयपुर । क्या राजस्थान (Rajasthan) में वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) को पलट देने की साजिश रची गई थी? राजस्थान के पाली में अहमदाबाद-चोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Ahmedabad – Chodhpur Vande Bharat Express) के सीमेंट ब्लॉक से टकराने के बाद यह सवाल उठा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सीमेंट स्लैब (Cement Slabs) किसने और क्यों ट्रैक पर रखा था। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। हालांकि, अगले दिन भी उसी जगह पर सीमेंट के ब्लॉक रखे मिले।
नॉर्थ वेस्ट रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि इंजन में आगे लगा मवेशी गार्ड सीमेंट ब्लॉक से टकराया। ट्रेन को यहां कुछ देर रुकना पड़ा। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एएसआई श्याम सिंह ने कहा, ‘घटना शुक्रवार रात जवाई और बिरोलिया बीच हुई, जोकि सुमेरपुर पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीमेंट ब्लॉक को ट्रैक पर रखा गया था। इनका इस्तेमाल फूटपाथ बनाने के लिए होता है। इसका आकार काफी बड़ा था। टक्कर के बाद ट्रेन के अगले हिस्से में एक बड़ा निशान दिखाई दिया। इसका वजन करीब 5 किलो बताया गया।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 अगस्त को भी उसी जगह सीमेंट के दो बड़े ब्लॉक रख दिए गए थे। हालांकि, दूसरे दिन शाम को ट्रेन आने से पहले ही सीमेंट ब्लॉक को देख लिया गया और उन्हें पटरी से हटाया जा चुका था। लगातार दो दिन तक इस तरह पटरी पर सीमेंट ब्लॉक रखने जाने के बाद अधिकारियों ने पूरे सेक्शन पर जांच-पड़ताल तेज कर दी है। ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गई है।
हाल के दिनों में कई रेल हादसे हुए हैं। कुछ हादसों में साजिश की आशंका भी जाहिर की गई है। कई बार शरारत के तहत भी कुछ लोग पटरी पर पत्थर, सिक्के आदि रख देते हैं। हालांकि, ऐसा करना बेहद खतरनाक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved