कोटा। राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota district) के बोरिना गांव (Borina village) में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां दो नाबालिग भाइयों (Two minor brothers) की हाई-टेंशन बिजली लाइन (High-tension power lines) से करंट लगने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब दोनों भाई पेड़ की शाखाओं में उलझी पतंग निकालने की कोशिश कर रहे थे. मृतकों की पहचान उबिन मोंगिया (14) और सावन मोंगिया (15) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, उबिन मोंगिया और सावन मोंगिया दोनों भाई एक पेड़ की शाखाओं में फंसी पतंग को निकालने के लिए लोहे की छड़ का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई. बिजली के जोरदार झटके से दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में सुनकर मृतकों के परिवार में गहरा शोक है. वहीं, कोटा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हादसा बच्चों की अनजाने में हुई गलती के कारण हुआ।
पुलिस ने स्थानीय प्रशासन को बिजली लाइन के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की सिफारिश की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली लाइनों के पास कोई भी गतिविधि करने से बचें, विशेष रूप से बच्चों को सतर्क रखने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved