img-fluid

राजस्थान घमासान: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने दिए ये संकेत, जानिए

September 30, 2022

नई दिल्‍ली। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में चल रही उठापटक के बीच गत दिवस दिल्ली में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बीच 10 जनपथ पर मुलाकात हुई। राजस्‍थान (Rajasthan )में अब नया सीएम कौन हो सकता है इसको लेकर भी उन्‍होंने कुद संकेते भी दिए। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है। साथ ही यह भी कहा कि उनका फोकस राजस्थान ही रहेगा। उन्होंने 2023 के चुनाव में कड़ी मेहनत करके जीत हासिल करने की भी बात कही। इससे अनुमान लगाया जा रहा है सचिन पायलट को टेकऑफ का संकेत (takeoff signal) मिल चुका है।

आपको बता दें कि राजस्थान की कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से छिन जाने की अटकलों के बीच गुरुवार को उनके प्रतिद्विंद्वी सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात की। राजस्थान में सियासी घमासान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी दावेदारी वापस लेने के ऐलान के बाद सचिन और सोनिया गांधी की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले गहलोत और फिर पायलट से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी 1-2 में अपना फैसला सुना सकती है।
गहलोत मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को सौंप चुके हैं। ऐसे में पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बाद जब पायलट बाहर निकले तो मीडिया के सामने उन्होंने यह तो नहीं बताया कि राजस्थान में क्या होने जा रहा है, लेकिन उनके बॉडी लैग्वेज और बातों से कई ऐसे संकेत जरूर मिले की फैसला उनके पक्ष में होने जा रहा है।



कैमरे के सामने तो पायलट काफी संतुष्ट नजर आए। अब तक पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रहे सचिन पायलट जब कार में बैठकर 10 जनपथ में गेट पर पहुंचे तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को देखकर गाड़ी रुकवाई। बाहर निकले और बात शुरू करने से पहले मुस्कारहट उनके चेहरे पर तैर गई, जिसे पायलट सर्थकों के लिए पॉजिटिव संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने राजस्थान में मिलकर काम करने और 2023 में जीत हासिल करने की बात कही। अमूमन ऐसी बात व्यक्ति जिम्मेदारी और टारगेट मिल जाने के बाद ही करता है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस 2023 के विधानसभा चुनाव पर है। पायलट ने कहा कि हम सभी का एक उद्देश्य है कि किसी तरह कांग्रेस सरकार बरकरार रखे। इसके लिए हम सभी 2023 के चुनाव में मिलकर काम करें।

Share:

आरबीआई ने फिर बढ़ाया 0.50 फीसदी रेपो रेट, अब मंहगा होगा लोन... बढ़ेगा EMI का बोझ

Fri Sep 30 , 2022
नई दिल्ली । आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने तीन दिनों (28 सितंबर से 30 सितंबर) तक चली एमपीसी की बैठक के बाद रेपो रेट (Repo Rate) को बढ़ाने का एलान किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का एलान किया है। अब आरबीआई की रेपो रेट 5.4% से बढ़कर 5.9% हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved