img-fluid

श्री सांवलिया सेठ का खुला खजाना, दो चरणों की गिनती में अब तक मिले 12 करोड़ 52 लाख

  • March 18, 2025

    जयपुर । श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Shri Sanwaliya Seth Temple) के भंडार में आई दान राशि (Donation amount) की गिनती होली के अवसर पर 14 मार्च से शुरू की गई थी। इस गिनती के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अब तक 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की गणना पूरी की जा चुकी है। मंगलवार को तीसरे चरण की गिनती होगी, जिससे कुल चढ़ावे की सही राशि का पता चल सकेगा।

    पहले दो चरणों में मिली दान राशि
    मंदिर का भंडार इस बार करीब डेढ़ महीने बाद 14 मार्च को खोला गया। पहले चरण की गिनती में 7 करोड़ 55 लाख रुपये मिले, जबकि दूसरे चरण की गिनती सोमवार को पूरी हुई, जिसमें 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये की राशि निकली। दोनों चरणों को मिलाकर अब तक कुल 12 करोड़ 52 लाख 20 हजार रुपये की गिनती पूरी हो चुकी है।

    तीसरे चरण की गिनती आज होगी
    मंगलवार को दान पात्र में आई शेष राशि की गिनती होगी। अनुमान है कि गिनती छह चरणों में पूरी की जाएगी। इसके बाद सोना-चांदी, ऑनलाइन ट्रांसफर, मनीऑर्डर और भेंट कक्ष में प्राप्त चढ़ावे की गिनती भी की जाएगी।


    150 से ज्यादा लोग गिनती में जुटे
    दान राशि की गिनती के लिए 150 से ज्यादा लोगों को लगाया गया है। यह प्रक्रिया सीसीटीवी और मैन्युअल कैमरों की निगरानी में की जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

    पिछली बार बना था रिकॉर्ड
    दिसंबर में हुई पिछली गिनती में 35 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा प्राप्त हुआ था, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उस समय मंदिर को लगभग ढाई किलो सोना, सवा क्विंटल से अधिक चांदी और विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई थी। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था के रूप में चढ़ावा अर्पित किया है, जिससे मंदिर की दानराशि लगातार बढ़ रही है।

    Share:

    Trump will speak to Putin today about the war, Ukraine has already laid it’s conditions

    Tue Mar 18 , 2025
    New Delhi. To end the Ukraine war, US President Donald Trump is going to talk to Russian President Vladimir Putin on Tuesday. Experts say that this conversation can be decisive about ending the war. At the same time, it can also prove to be a big opportunity for Donald Trump regarding the change in US […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved