बाड़मेर। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (barmer) में भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) के बाद आग लगने का मामले सामने आया है। बाड़मेर (barmer) जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के जोधपुर हाईवे (Jodhpur Highway)पर भांडियावास के पास आज एक बस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत (Bus and Tanker Collision in Barmer) हो गई, जिसके बाद बस में आग लग गई और हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे (accidents) में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
हादसा इतना भयानक था कि हादसे में करीब दो दर्जन लोग आग से झुलस (scorched by fire) गए। घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पा लिया और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना की जानकारी के बाद संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत मौके पर पहुंचे। वही बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी जिला मुख्यालय से मौके के लिए रवाना हुए हैं। हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया और वहीं लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved