• img-fluid

    Rajasthan: प्रतापगढ़ में गणपति विसर्जन के दौरान नाले में डूबे तीन बालक, दो की मौत

  • September 18, 2024

    प्रतापगढ़। राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh district) के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र (Chhotisadri police station area) के बरवाड़ा गुर्जर गांव में मंगलवार को बरसाती नाले में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh idol immersion) के दौरान तीन चचेरे भाई डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई। जबकि एक बालक अचेत हो गया। उसे उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाए हैं।


    थाना प्रभारी अनिल देवल ने बताया कि गांव के पांच चचेर भाई-बहन गांव से कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के पास नाले में गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। जहां तीन बालक नाले में डूब गए। साथ में गई बालिका माही ने जब तीन बालकों को डूबते हुए देखा, तो सहायता के लिए आवाज लगाई. जिसके चलते पास ही रेल लाइन का काम कर रहे मजदूर दौड़ कर वहां पहुंचे। डूबे हुए तीनों बालकों को निकालकर 108 की सहायता से छोटीसादड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया।

    यहां चिकित्सकों ने निरीक्षण कर हिमांशु (10) पुत्र राधेश्याम यादव, शुभम (15) पुत्र कैलाश यादव निवासी बरवाड़ा गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। वहीं 13 वर्षीय क्रीतेश पुत्र राधेश्याम यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया। वहीं पुलिस भी चिकित्सालय पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराय।

    Share:

    लेबनान-सीरिया में हुए पेजर विस्फोट पर अमेरिका का बयान, कहा- ब्लास्ट में हमारा कोई रोल नहीं

    Wed Sep 18 , 2024
    नई दिल्‍ली । लेबनान (Lebanon) और सीमावर्ती सीरिया के कुछ इलाकों में पेजर (pager) में सिलसिलेवार ब्लास्ट (serial blasts) होने से अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं, इस मामले पर अमेरिका (America) ने अपना बयान जारी किया है. पेंटागन ने कहा कि लेबनान में मंगलवार (17 सितंबर) को हुए पेजर विस्फोटों में अमेरिका की कोई भूमिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved