img-fluid

राजस्थान : झुंझुनूं के सैनिक स्कूल के शिक्षक को यौन शोषण मामले में सजा, 12 बच्चों ने की थी शिकायत

August 09, 2024

जयपुर (Jaipur) । राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं की पॉक्सो कोर्ट (POCSO Court) ने नाबालिग बच्चों (Minor children) से कुकर्म के मामले में सैनिक स्कूल (Military School) के एक शिक्षक (Teacher) काली पहाड़ी निवासी रविन्द्र सिंह शेखावत को 20 साल की सजा और 81 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। शिक्षक के खिलाफ 12 बच्चों ने यौन शोषण की शिकायत की थी। विशिष्ट लोक अभियोजक ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि बच्चों ने शिकायत दी थी कि आरोपी शिक्षक रविन्द्र सिंह उनके साथ कई महीनों से यौन छेड़छाड़ कर रहा है। कमरे में बुलाकर गलत जगह टच करता है। कई बार कुकर्म भी किया। बच्चों ने बताया था कि किसी को बताने पर टीचर ने जान से मारने की धमकी दी थी।


अभिभावकों के साथ बैठक में फूटा बच्चों का दर्द: सैनी ने बताया कि यह शिकायत सामने आने के बाद स्कूल में एक समिति बनाई गई। इस समिति ने बच्चों की काउंसलिंग की, लेकिन बच्चे कुछ भी नहीं बोल सके। इसके बाद स्कूल में कॉर्पल पनिसमेंट मॉनिटरिंग कमेटी (सीपीएमसी) की बैठक हुई। इस बैठक में अभिभावक भी शामिल होते हैं। बैठक में बच्चों ने अपनी बात बताई। इसके बाद प्रिंसिपल ने मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 36 गवाह व दस्तावेज पेश किए गए। बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी रविन्द्र सिंह को दोषी मानते हुए 20 साल के कठोर कारावास व 81 हजार रुपए की अर्थदंड की सजा सुनाई।

Share:

टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ रूसी इलाके में घुसे यूक्रेनी सैनिक, भीषण जंग

Fri Aug 9 , 2024
नई दिल्ली. रूस (Russia) की सेना गुरुवार को तीसरे दिन भी यूक्रेन के सैनिकों (troops of ukraine) से जूझती रहीं. यूक्रेन के सैनिकों ने कुर्स्क (Kursk) इलाके में रूसी सीमा को तोड़ दिया. रूसी अधिकारियों के मुताबिक, दो साल पुराने युद्ध में रूस पर सबसे बड़े यूक्रेनी हमलों में से एक में, लगभग 1,000 यूक्रेनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved