इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मादक पदार्थ मिला है। लसूडिय़ा टीआई संतोष दूधी ने बताया कि पकड़ाए तस्कर का नाम अकबर पिता मोहम्मद नियाज खान निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान) है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में जुड़ा हुआ था। उसके पास से 25 ग्राम मादक पदार्थ कोकिन जब्त हुई है, जिसकी कीमत लाखों में है। वह इंदौर में कई बार मादक पदार्थों की तस्करी कर चुका है। इस बार मुखबिरों ने पुलिस को उसकी सूचना दी तो पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान वह पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम के जवानों ने उसे पकड़ लिया और तलाशी ली तो उसके पास कोकिन मिली। राजस्थान पुलिस से संपर्क कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके खिलाफ वहां कितने अपराध दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है। तस्कर शातिर है और पुलिस को बरगला रहा है।
10 हजार का इनामी पकड़ाया, सात साल से था फरार
एमआईजी थाने में दर्ज हुए जालसाजी के मामले में 7 साल से फरार दो आरोपियों में से एक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार है। क्राइम ब्रांच टीआई धनेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि 2015 में एमआईजी थाने में चांद शाह पिता बाबू शाह निवासी सम्राट नगर खजराना और सलीम खान निवासी खजराना सहित भूपेंद्र निवासी विजय नगर के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया था। तीनों सात साल से फरार चल रहे थे। उनके खिलाफ पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एक आरोपी चांद को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने क्राइम ब्रांच वालों से अपनी पहचान छुपाने का भरसक प्रयास किया। 1 घंटे की पूछताछ में अपनी आइडेंटिटी छुपाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved