• img-fluid

    राजस्थान : सरिस्का, रणथंभौर और मुकुंदरा में बाघों की सुरक्षा पर उठे सवाल, लगाए गए करोड़ों के CCTV हुए खराब

  • November 21, 2024

    अलवर । राजस्थान (Rajasthan) में बाघों (Tigers) की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरिस्का (Sariska), रणथंभौर (Ranthambore), मुकुंदरा (Mukundra) समेत कई जगहों पर बाघों की निगरानी के लिए लगाए गए महंगे कैमरे (Camera) खराब हो चुके हैं. ज्यादातर जगहों पर बैटरियां खराब हो गई हैं, जबकि कुछ जगह कैमरे पूरी तरह बंद हैं. इस कारण बाघों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा खतरे में है.

    5 साल पहले सरिस्का, मुकुंदरा, रणथंभौर, पाली के जवाई बांध और झालाना में बाघों की निगरानी के लिए हाई-रेगुलेशन कैमरे लगाए गए थे. हर टावर पर 5 कैमरे लगे थे, जिनसे शिकारियों पर नजर रखने और जंगल में हो रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग आसान हुई थी. लेकिन लंबे समय से ये कैमरे बंद हैं. हाल ही में रणथंभौर में एक बाघ की मौत के बाद पता चला कि वहां का कैमरा टावर लंबे समय से बंद था.


    सरिस्का, रणथंभौर, मुकुंदरा में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब
    वन विभाग ने बताया कि इस साल भारी बारिश के कारण कैमरों की बैटरियां और फाइबर केबल खराब हो गई हैं. इसके अलावा, मेंटेनेंस कंपनी का टेंडर भी खत्म हो चुका है. नई मेंटेनेंस एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. कैमरों की मरम्मत के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन वे कुछ घंटे चलने के बाद फिर बंद हो जाते हैं.

    सरिस्का के सीसीएफ संग्राम सिंह ने कहा कि कैमरों के बंद होने से जंगल की निगरानी और सर्विलांस प्रभावित हो रहा है. जल्द ही नए उपकरण लगाए जाएंगे. कुछ जगह पर इंजीनियरों ने कैमरे को स्टार्ट करने का प्रयास किया. तो कमरे एक-दो घंटे चलने के बाद कैमरे फिर से बंद हो गए.

    मेंटेनेंस कंपनी के टेंडर कंपनी की प्रक्रिया चल रही है
    इसके अलावा फाइवर नेटवर्क केबल में भी दिक्कत आ रही है. 9 दिसंबर को मेंटेनेंस कंपनी का टेंडर समाप्त हो रहा है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मेंटेनेंस कंपनी का टेंडर करने की प्रक्रिया चल रही है. उसके बाद सभी जगह पर बैटरी, यूपीएस व कैमरे बदले जाएंगे.

    Share:

    Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल्स में जीत, फिर भी NDA खुश क्‍यों नहीं? जानें

    Thu Nov 21 , 2024
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra)और झारखंड विधानसभा चुनाव(Jharkhand Assembly Elections) के एग्जिट पोल्स (exit polls)बुधवार को सामने आ गए। दोनों ही राज्यों में एनडीए की सरकार(The NDA government) बनती दिख रही है। महाराष्ट्र के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एनडीए (महायुति) बहुमत के आंकड़े को हासिल करता दिख रहा है। महायुति को अधिकतम 186 तक सीटें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved