• img-fluid

    Rajasthan: अजमेर में 32 लाख सालाना का पैकेज छोड़ साध्वी बनेंगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर

  • November 19, 2024

    अजमेर. राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के ब्यावर की रहने वाली 28 वर्षीय हर्षाली कोठारी (Harshali Kothari) ने धर्म और वैराग्य (Religion and asceticism) का रास्ता अपनाने का फैसला किया है. बेंगलुरु की एक मल्टीनेशनल कंपनी में 32 लाख (32 lakhs) रुपये सालाना की नौकरी करने वाली हर्षाली आगामी तीन दिसंबर को जैन दीक्षा लेंगी.

    बुधवार को अजमेर के आराधना भवन में जैन समाज द्वारा हर्षाली के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गोद भराई और वरघोड़ा कार्यक्रम हुआ. बैगन-बाजे और जुलूस के साथ वरघोड़ा निकाला गया, जिसका विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. समारोह के दौरान जैन समाज ने हर्षाली को माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.


    28 साल की हर्षाली ने वैराग्य का रास्ता अपनाने का फैसला लिया
    हर्षाली के पिता अशोक कोठारी ने बताया कि उनकी बेटी ने जयपुर के लक्ष्मी निवास मित्तल कॉलेज से 2017-18 में बीटेक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. कोरोना के समय जब वर्क फ्रॉम होम चल रहा था, तब हर्षाली ने जैन संत रामलाल जी महाराज के चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया. यहीं से उनका धर्म की ओर झुकाव बढ़ा.

    कोरोना काल में नौकरी छोड़ने के बाद धर्म में लीन हो गईं
    कोरोना काल के बाद जब कंपनी ने कार्यालय लौटने के लिए कहा, तो हर्षाली ने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह धर्म में लीन हो गईं. अब वो 3 दिसंबर को आचार्य रामलाल जी महाराज के सान्निध्य में दीक्षा लेकर संयम पथ पर चलेंगी. जैन समाज की ओर से वैरागन हर्षाली के पिता अशोक कोठारी, माता उषा कोठारी सहित अन्य परिजनों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया गया. संचालन कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया.

    Share:

    Uttarakhand: पहाड़ी से गिरे मलबे के चलते नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर 36 घंटे से यातायात ठप, कई जगह यात्री फंसे

    Tue Nov 19 , 2024
    देहरादून। नैनीताल-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे (Nainital-Almora National Highway) पर यातायात 36 घंटे बाद भी ठप (Traffic halted 36 hours) है। बीते शनिवार को क्वारब पुल (Qarab Bridge) के पास संवेदनशील पहाड़ी से मलबा गिरने (Debris falling Sensitive hill) से हाईवे बाधित (Highway disrupted) हो गया था। जिसे हटाने के लिए रविवार को भी जद्दोजहत जारी रही। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved