• img-fluid

    राजस्थान घमासान: फिर अशोक गहलोत को अपनी ताकत दिखाएंगे सचिन पायलट, जानिए संकेत

  • January 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में पिछले लंबे समय से चल रही उठापटक के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक बार फिर सीएम अशोक गेहलोत को अपनी ताकत दिखा सकते हैं। ताकत यह कि राजस्‍थान में अपने को मजबूत करने के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) राजस्थान (Rajasthan ) की जमीन पर उतर रहे हैं।



    पायलट पूरे प्रदेश में सभाएं करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे ही आने बाले भविष्‍य के लिए नए रास्‍ते खुलेंगे, हालांकि इससे पहले भी राजस्‍थान में सीएम को लेकर घमासान हो चुका है। उस समय राजस्‍थान (Rajasthan ) में सीएम कौन होगा को लेकर भी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि उन्होंने हाईकमान के सामने अपनी बात रखी है। साथ ही यह भी कहा कि उनका फोकस राजस्थान ही रहेगा। उन्होंने 2023 के चुनाव में कड़ी मेहनत करके जीत हासिल करने की भी बात कही थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है सचिन पायलट को टेकऑफ का संकेत (takeoff signal) मिल चुके हैं यही कारण है कि खुद अब जमीन पर उतर लोगों के बीच जाएंगे।

    कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) पूरे राजस्‍थान में सभाएं करने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत अगले सप्ताह मारवाड़ और शेखावाटी में किसान सम्मेलन से होगी। इन सम्मेलनों से प्रदेश की सियासत भी गरमा सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में किसान सम्मेलनों को पायलट खेमे की अपनी ताकत दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है। बजट तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से संभवत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन किसान सम्मेलनों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    बताया जा रहा है कि पायलट 16 से 19 जनवरी के बीच नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और पाली में सभाएं कर रहे हैं। पायलट गुट का कहना है कि यह सभाएं संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए है।

    Share:

    Covid-19 : फाइजर टीके से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, अमेरिका ने दी ये सलाह

    Sat Jan 14 , 2023
    वाशिंगटन (washington)। चीन (China) समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) ने रफ्तार पकड़ ली है। इस जानलेवा महामारी से रोकथाम के लिए कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। टीकाकरण (vaccination) की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। लेकिन इन सब के बीच यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US Center for Disease […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved