नई दिल्ली (New Delhi)। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में पिछले लंबे समय से चल रही उठापटक के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक बार फिर सीएम अशोक गेहलोत को अपनी ताकत दिखा सकते हैं। ताकत यह कि राजस्थान में अपने को मजबूत करने के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) राजस्थान (Rajasthan ) की जमीन पर उतर रहे हैं।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) पूरे राजस्थान में सभाएं करने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी शुरुआत अगले सप्ताह मारवाड़ और शेखावाटी में किसान सम्मेलन से होगी। इन सम्मेलनों से प्रदेश की सियासत भी गरमा सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में किसान सम्मेलनों को पायलट खेमे की अपनी ताकत दिखाने के तौर पर भी देखा जा रहा है। बजट तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से संभवत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन किसान सम्मेलनों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बताया जा रहा है कि पायलट 16 से 19 जनवरी के बीच नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और पाली में सभाएं कर रहे हैं। पायलट गुट का कहना है कि यह सभाएं संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved