नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता कांजीभाई सकारिया का कोरोना के कारण निधन हो गया है। राजस्थान रॉयल ने ट्वीट कर उक्त जानकारी दी।
सकारिया के पिता हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि आईपीएल 2021 में सकारिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपने शानदार खेल के दम पर दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले बेशक उनकी टीम अंकतालिका में शीर्ष की टीमों में शामिल न रही हो, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने इस सीजन में 7 मैच में 7 विकेट लिए थे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट शामिल हैं।