img-fluid

संजू सैमसन IPL में दनादन जमा रहे छक्के, इसके बारे में क्‍या बताया उन्‍होंने….जानें…..

September 30, 2020


मुंबई । राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब के खेल दोनों ही मुकाबलों में जमकर छक्के बरसाए हैं। पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर उन्होंने सबकी वाहवाही लूटी है। तेज बल्लेबाजी के मैच का रुख पलटने वाले संजू ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के पीछे भारतीय कप्तान विराट कोहली को श्रेय दिया है।

संजू ने न्यूजीलैंड के दौरे पर कप्तान कोहली से की गई बातों को अपने बदलाव की वजह बताया। उनका कहना था कि जिस तरह की बातें उनको कप्तान ने बताई उसके कारण उनका पूरी नजरिया ही बदल गया। चेन्नई के खिलाफ संजू ने 32 गेंद पर 74 रन बनाए थे तो पंजाब के खिलाफ 42 गेंद पर 85 रन की पारी खेली थी।

“मैं बेहद गंभीर इंसान हूं। लगातार अपने भविष्य के बारे में सोचता रहता हूं कि किस दिशा में जा रहा हूं। मैं हमेशा इस बारे में सोचता रहता हूं कि मेरे जीवन में अभी कितने साल बचे हुए हैं। एक दिन तो सबको ही मर जाना है। इसी तरह से अगर मैं क्रिकेट खो रहा हूं तो मेरा भी करियर एक दिन खत्म हो जाएगा। इसको सोचते हुए मुझे ख्याल आया कि 10-12 साल के बाद मैं नहीं खेल पाउंगा। तो मैं फिट नहीं हूं तो मुझे खेल छोड़ देना चाहिए।”

एक बेहद ही कमाल का अनुभव मेरे साथ हुआ जब मैं जिम में विराट कोहली के साथ था। मैंने उनसे पूछा था कि आप फिटनेस पर काम करते हुए इतनी ऊर्जा क्यों देते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा, तुम कितने साल खेलने वाले हो, मैंने कहा-25 साल का हूं लगता है 35 साल तक खेलूंगा उन्होंने मुझे कहा कि 10 साल के बाद आप जो भी चाहें कर सकते हैं केरल का खाना भी खा पाएंगे। जो भी चाहेंगे कर पाएंगे लेकिन 10 साल के बाद खेल नहीं सकते हैं तो इन 10 सालों में अपना सबकुछ क्यों ना दे दिया जाए। इस एक बाद ने मेरी सोच को ही बदल दिया।”

Share:

संयुक्त राष्ट्र रोके पाकिस्तान में बलूचों पर हो रहे अत्याचारों को

Wed Sep 30 , 2020
जेनेवा । पाकिस्तान में बलूचों पर हो रहे अत्याचार का मामला संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में उठाया गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बलूचों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार की बर्बरता पर रोक लगाने का आग्रह किया है। बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता मजदक दिलशाद बलूच ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के 45वें सत्र से इतर एक कार्यक्रम में कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved