• img-fluid

    चक्रवात बिपरजॉय के कारण राजस्थान में औसत 28.74 मिमी के मुकाबले 92.09 मिमी बारिश हुई

  • June 21, 2023


    जयपुर । मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक (According to Officials of the Meteorological Department) चक्रवात बिपरजॉय के कारण (Due to Cyclone Biperjoy) राजस्थान में (In Rajasthan) औसत 28.74 मिमी के मुकाबले (Against Average of 28.74 mm) 92.09 मिमी बारिश हुई (Receives 92.09 mm of Rain) ।


    बिपरजॉय चक्रवात के कारण हुई मूसलाधार बारिश से बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरेही और जालौर जिलों में बाढ़ आ गई, जबकि अजमेर में भारी बारिश के रिकॉर्ड के साथ बाढ़ भी देखी गई। अधिकारियों ने कहा कि कई नदियां और बांध उफान पर हैं। कुल 19 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज हुई है। विभाग के मुताबिक, बुधवार से भारी बारिश में कमी आने लगेगी। इसके साथ ही पूर्वी जिलों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

    बताया जाता है कि बिपरजॉय के चलते राजस्थान में जुलाई तक का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मॉनसून आने से पहले बुवाई और जुताई शुरू हो गई है। विभाग का अनुमान है कि इस साल मॉनसून देरी से आएगा और सामान्य से कमजोर रहेगा, लेकिन बिपरजॉय ने राजस्थान में पश्चिम से लेकर पूर्व तक के जिलों को बारिश से सराबोर कर दिया है।

    बता दें कि गुजरात में चक्रवात की गति 125-150 किमी प्रति घंटा थी। चक्रवात ने कच्छ के इलाके को पार करके राजस्थान में प्रवेश किया तो एक डीप डिप्रेशन में बदल गया। राजस्थान में निचले स्तर पर चक्रवात को नमी नहीं मिलने के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बनते ही जमकर बारिश हुई।

    Share:

    BJP का 2024 में मिशन 400 प्लस, 66 सीटों पर खास फोकस, अल्पसंख्यकों को टिकट देने की तैयारी

    Wed Jun 21 , 2023
    नई दिल्ली: बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक नए सियासी समीकरण के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. पीएम मोदी के मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को बीजेपी सिर्फ नारे तक ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved