img-fluid

राजस्थान : बोरवेल से बच्ची चेतना का रेस्क्यू करने आयी ‘रैट माइनर्स’ टीम, उत्तराखंड में टनल से बचाई थी मजदूरों की जान

December 26, 2024

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के कोटपूतली-बहरोड़ जिले (Kotputli-Behror district) में 150 फीट गहरे बोरवेल (Borewell) में गिरी तीन साल की बच्ची (Baby girl) चेतना को बचाने के प्रयास अभी भी जारी हैं. चेतना के रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता नहीं मिल पा रही है. बच्ची को बाहर निकालने के लिए मंगलवार को प्रशासन ने ‘रैट माइनर्स’ को बुलाया है.

चेतना को बाहर निकालने के लिए अब ‘रैट माइनर्स’ की टीम को बुलाया गया है. रैट माइनर्स ने ही उत्तराखंड में टनल में फंसे मजदूरों को सुरंग खोदकर बाहर निकाला था. इस टीम के पांच लड़के जयपुर के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में मौके पर पहुंच चुके हैं.

बच्ची को बचाने के लिए देसी जुगाड़ भी हुआ फेल
प्रशासन इनसे बातचीत कर रहा है कि बोरवेल में फंसी चेतना तक कैसे पहुंचा जाए और उसको कैसे बाहर निकाला जाए. चेतना नाम की बच्ची सोमवार को अपने पिता के खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची को बचाने के लिए देसी जुगाड़ फेल होने के बाद पाइलिंग मशीन का सहारा लिया गया, लेकिन ये प्लान भी फेल हो गया. कारण, रेतीली जगह होने के चलते अधिक खुदाई से बोरवेल के पास मिट्टी ढहने का खतरा पैदा हो गया.


अंब्रेला तकनीक से बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश
इसके बाद एनडीआरएफ ने फिर से अंब्रेला तकनीक का सहारा लेना शुरू किया है. प्रशासन का कहना है कि उम्मीद है कि इस तकनीक से बच्ची को जल्दी निकाल लिया जाएगा. रेस्क्यू टीम तीन रॉड के जरिए नीचे बेस बनाकर बच्ची को उपर खिंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही दूसरी जगह पर पाइलिंग का काम भी फिर से शुरू कर दिया गया है.

कैमरे में दिखना बंद हुई बच्ची
जानकारी के मुताबिक बच्ची बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिखना बंद हो गई है. अब वापस जेसीबी से खुदाई शुरू हुई है. अब नए सिरे से पाइलिंग मशीन लगाकर खुदाई की जा रही है. बच्ची कई घंटों से बिना खाना पानी के बोरवेल में फंसी है. कैमरे में नजर नहीं आने के चलते बच्ची के मौजूदा हालत के बारे में पता नहीं लगाया जा सका है.

गांव वालों ने प्रशासन पर रेस्क्यू में देरी और ढिलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने शुरू से इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और बिना एक्सपर्ट के देसी तरीके से काम करती रही. जब देसी जुगाड़ फेल हुआ तो एक दिन बाद पाइलिंग मशीन बुलाई गई.

राजस्थान में 7 साल में 47 बच्चों की मौत
राजस्थान में पिछले 7 सालों में आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक बोरवेल में गिरने से 47 बच्चों की मौत हो चुकी है. 2018 में 15, 2019 में 5, 2020 में 18, 2021 में 6 और 2024 में दो बच्चों की मौत हुई है.

Share:

कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन बीआरएस को, बीजेपी को मिला 2244 करोड़ चंदा, जानें किस पार्टी को कितना मिला

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए यह साल ना केवल चुनावी नतीजों (Electoral results) के लिहाज से सुखद रहा बल्कि पार्टी के बैंक खाते में भी जमकर चंदा (donations) बरसा. भाजपा को 2023-24 में लोगों, ट्रस्टों और कॉरपोरेट घरानों से 2,244 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले जो 2022-23 में मिले चंदे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved