• img-fluid

    राजस्थान : कोरोना की जद में अब राजभवन भी, कुछ अधिकारी सहित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां संक्रमित

  • September 04, 2020

    जयपुर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण की जद में अब राजभवन भी आ गया है। यहां के कुछ अधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूनियां के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 26 जिलों में 738 नये कोरोना संक्रमित बढ़े हैं। जबकि कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86 हजार 965 हो चुकी है। वहीं 1102 मरीज संक्रमण के कारण जान से हाथ धो बैठे हैं।

    चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के संक्रमण ने जयपुर में 2 तथा अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ व सिरोही जिले के 1-1 मरीज की जान ली। जबकि राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 148 नए मरीजों का इजाफा हुआ। इसके अलावा जोधपुर में 111, कोटा में 107, अजमेर में 37, बांसवाड़ा व अलवर में 31-31, बीकानेर में 30, झालावाड़ में 25, पाली, झुंझुनूं व बारां में 22-22, सवाई माधोपुर में 19, राजसमंद में 17, प्रतापगढ़ में 14, चूरु च सीकर में 13-13, बूंदी में 12, चित्तौड़गढ़ में 11, नागौर में 10, भरतपुर व बाड़मेर में 8-8, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा व सिरोही में 6-6, टौंक में 5, उदयपुर में 4 नए व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

    भाजपा के कई सांसदों, विधायकों व पदाधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार सवेरे प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रवास से आने के बाद कल कोविड-19 की जांच करवाई। यद्यपि मुझमें लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर आइसोलेट किया है। विगत दिनों मेरे से संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना परीक्षण करवा लें। उनके ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर पूनियां की सेहत के लिए प्रार्थना की। उन्होंने लिखा कि उन्हें जानकारी मिली है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं उनके जल्द रिकवर होने की प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय है कि राजभवन के कुछ अधिकारियों की भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    Share:

    जब तक स्कूल नहीं लगेगा तब तक फीस नहीं लेगा चोइथराम स्कूल प्रबंधन

    Fri Sep 4 , 2020
    धाररोड स्थित चोइथराम फाउंटेन स्कूल के ट्रस्ट ने लिया निर्णय, 1700 बच्चों के पेरेन्ट्स को राहत इंदौर।स्कूल फीस  माफी को लेकर पेरेन्ट्स आंदोलन कर रहे हंै, लेकिन इस बीच 1700 बच्चों के पेरेन्ट्स के लिए एक राहतभरी खबर आई है कि धार रोड स्थित चोइथराम फाउंटेन हायर सेकण्डरी स्कूल ने सभी बच्चों की कोरोना काल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved